Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ JDA Action की टीम ने झारखंड महादेव मोड़ से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाया। इलाके में मुख्य सड़क को 160 फीट चौड़ा करना है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई। अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई में JDA की टीम को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में चल रही कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड DG नवदीप सिंह के मकान के हिस्से को तोड़े जाने पर भी विरोध हुआ। जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रिटायर्ड अधिकारी को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़े:- किसान भाई ने उगाया 1200 किलो का कद्दू! जानिए खेती की ये जादुई तकनीक
जयपुर शहर का ये महत्वपूर्ण मार्ग है, जो 200 फीट बाईपास से खातीपुरा और झारखंड मोड़ को जोड़ता है। यहां बढ़ते ट्रैफिक और अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकरी हो गई। जिससे यहां जाम लगने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ता था। ऐसे में शिकायतों के बाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से यह ठोस कदम उठाया गया।
विधायक गोपाल शर्मा ने खोला मोर्चा
जेडीए की ओर से की गई कार्रवाई पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। जेडीए की ओर से भेजे गए नोटिस और खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। जिसके बाद भी कार्रवाई न होने पर विभाग ने मौके पर बुलडोजर चलाया। यहां मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा भी विरोध जताते दिखे। विधायक ने पुलिस के सामने भी स्थानिय लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए। जहां उन्होंने मांग रखी कि प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी को लोगों से आकर बात करनी चाहिए। फिलहाल यहां जनता में डर का माहौल है और जो महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई है उसका जिम्मेदार कौन है। अफसरशाही और सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रही है, सरकार के लिए सही नहीं है।
खत्म होगी कार्रवाई
जेडीए की ओर से हो रही सिरसी रोड कार्रवाई को ढाई किलोमीटर इलाके में पूरा किया जाएगा। कार्रवाई शांतिपूर्वक हो इसलिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार यहां जेडीए की ओर से पांच टीमों का गठन किया है। जहां अधिकारियों की मौजूदगी में जेडीए की ओर से कहा गया कि कार्रवाई आज ही खत्म की जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।