Makar Sankranti Kab Hai: पिछले कई वर्षों से लोगों में मकर संक्रान्ति के पूर्व लोगों में यही उहापोह रहती है कि मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को मनाई जाएगी या 15 जनवरी को। इस बार भी दो दिन की संक्रान्ति मनाए जाने का खबरों के बीच लोग जानना चाहते हैं कि मकर संक्रान्ति की छुट्टी और पर्व किस दिन रहेंगे। अब इसे लेकर जयपुर के कलक्टर ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं।
कब रहेगी जयपुर में मकर संक्रान्ति की छुट्टी (Makar Sankranti Kab Hai)
जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का अवकाश रहेगा। ऐसे में इस बार अधिकतर लोगों की एक साथ तीन दिन की छुट्टी आएगी। बच्चे और बड़े इस पर्व पर एक साथ तीन दिन लगातार पतंग उड़ाने का आनंद ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर 4 घंटे नहीं होगी पतंगबाजी, सरकार के नए आदेश जारी
कैलेंडर के अनुसार 13 जनवरी को दूसरे शनिवार, 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संकान्ति का अवकाश रहेगा। प्रशासन ने एक अप्रैल को शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश भी घोषित किया है।
हिंदू पंचांग के अनुसार भी 15 जनवरी को ही मनेगी मकर संक्रान्ति
हिंदू पंचांग और ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार इस बार मकर संक्रान्ति भी 14 जनवरी के बजाय 15 जनवरी (सोमवार) को ही मनाई जाएगी। धर्म हेतु किए जाने वाले दानपुण्य व अन्य धार्मिक कार्य भी इसी दिन किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti Kab Hai) पर वस्त्र, अन्न तथा तिल से निर्मित सामग्री का दान देना शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Best Rajasthan Tourist Places बांसवाड़ा में है 100 द्वीपों का शहर, मालदीव-लक्षद्वीप से भी ज्यादा सुंदर और सस्ता
क्यों खास है मकर संक्रान्ति
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्यदेव धनु राशि छोड़कर मकर राशि (Makar Sankranti Kab Hai) में प्रवेश करते हैं। इस घटना के साथ ही सूर्य उत्तरायण में आ जाते हैं और देश-दुनिया में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे बसंत की ऋतु में बदलने लगता है। इसके साथ ही खान-पान में भी धीरे-धीरे परिवर्तन आने लगते हैं।