Jaipur Dairy Sugar Free Ice Cream : राजस्थान की राजधानी जयपुर वैसे ही अपने लजीज व्यंजनों के लिए फेमस है जो देश विदेशों में काफी पसंद किए जाते हैं। इन्हीं के साथ ही पिंक सिटी की जयपुर डेयरी की ओर से कुछ ऐसे लजीज प्रोडक्ट भी लोगों के लिए बनाकर पेश किए जा रहे हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी हैं। इसी कड़ी में अब जयपुर डेयर की तरफ से आपके लिए 6 नए प्रोडक्ट लाए गए हैं।
जयपुर डेयरी के 6 नए प्रोडक्ट
जयपुर डेयरी द्वारा जो 6 नए प्रोडक्ट लाए गए हैं उनमें तड़का छाछ, पुदीना छाछ, गाय का दूध, अमेरिकन नटए स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम और शुगर फ्री वनीला आइसक्रीम शामिल है। डायबिटीज मरीज जो कि शुगर वाली चीजों से परहेज करते हैं उनके लिए खासतौर पर लायी गई शुगर फ्री आइसक्रीम बहुत ही उपयोगी है। यह आइसक्रीम शुरूआत में जयपुर शहर के सरस पार्लर और सरस बूथों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा में फ्री खाने व ठहरने की जगह, यात्रियों के लिए है इतनी शानदार व्यवस्था
सिर्फ 25 रूपये में शुगर फ्री आइसक्रीम
जयपुर डेयरी के MD मनीष कुमार फौजदार के मुताबिक शुगर फ्री आइसक्रीम में वनीला फ्लेवर मार्केट में लाया गया है। इसकी (Sugar Free Vanilla Ice Cream Price 90 ML) की कीमत 25 रुपए रखी गई है।
जयपुर डेयरी प्रोडक्ट और उनकी कीमत
तड़का छाछ 250 एमएल में — 15 रुपए
गाय का दूध 500 एमएल — 28 रुपए
गाय का दूध एक लीटर — 56 रुपए
पुदीना छाछ 250 एमएल— 15 रूपए
अमेरिकन नट 90 एमएल — 25 रुपए
शुगर फ्री आइसक्रीम वनीला 90 एमएल — 25 रुपए
स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम 90 एमएल — 15 रूपये