Jaipur Day celebrations Nagar Nigam Heritage: जयपुर स्थापना दिवस समारोह 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आयोजित होने जा रहा है। जहां नगर निगम हेरिटेज की ओर से एक महीने तक हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। जहां देशभर से प्रसिद्ध कलाकार और शख्सियत शिरकत करेंगे। मनमोहक परफॉर्मेंस का आम जनता फ्री में लुत्फ भी उठा सकेगी। जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस समारोह को इस बार और भी खास बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। जिसकी शुरुआत शुक्रवार सुबह मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश वंदन के साथ की जाएगी। इसके बाद गंगापोल में गणेश पूजन होगा। समारोह में राजस्थानी रीति रिवाज और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आयोजन होंगे। जहां राजस्थानी कार्यक्रम, कत्थक नृत्य, सूफी कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक, कवि सम्मेलन, बॉक्स क्रिकेट आदि शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ, तो राजस्थान में इन 3 सीटों पर बीजेपी लूटेगी महफिल
महापौर कुसुम यादव ने बताया पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जोड़ने के लिए जयपुर शहर हेरिटेज वॉक का भी आयोजन होगा। ये शुक्रवार सायं छह बजे चांदपोल हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हवामहल तक होगा। जहां शहरवासियों को स्वच्छता संदेश देकर गोविंद देव जी मंदिर में कथक नृत्य का आयोजन होगा।
आयोजन में 21 अक्टूबर को शहरवासियों के लिए जल महल की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक दिखेगी। 22 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर कव्वाली कार्यक्रम, 26 अक्तूबर को जय क्लब में बॉक्स क्रिकेट, तीन नवंबर को स्टेच्यू सर्कल पर सवाई जय सिंह जयंती का कार्यक्रम होंगे। जिसे लेकर महापौर कुसुम यादव ने सभी कार्यक्रमों के प्रभारी बनाए हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…
जयपुर। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और…