जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जबरदस्त बर्फ गिरी (Snowfall in Jaipur) और चारों तरफ का नजरा दिलखुश हो गया। यह देखकर जयपुरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जी हां, जयपुर का जलमहल, अल्बर्टहॉल, हमवाहल, जेएलएन मार्ग, त्रिपोलिया बाजार समेत कई जगहें बर्फ की चादर से ढंक गई और ये नजारा रूस, यूरोप, अमेरिका जैसा हो गया जिसें देखकर हर कोई हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें : Weather Update Rajasthan: तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी, पढ़े मौसम का ताजा अपडेट
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल
दरअसल, आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह बर्फ AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए गिराई गई जिससें माहौल खुशनुमा हो गया। जी हां, जयपुर में यह बर्फ हकीकत में नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए एक वीडियो बनाकर गिराई गई है जो बहुत ही शानदार है।
यह भी पढ़ें : Weather Update Today: दक्षिमी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें मौसम अपडेट
यूरोप अमेरिका जैसा हुआ जयपुर का नजारा
इस वीडियो ‘पिंकसिटी’ जयपुर का नजारा रूस या यूरोप के किसी शहर की तरह बर्फ से ढंका नजर आ रहा है। यह वीडियो हाल ही में, ‘Jaipur Dronie’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि Jaipur Dronie का कार्यालय Model Town, Jagatpura, Jaipur, Rajasthan में स्थित है जहां यह वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘क्या होगा अगर…जयपुर में बर्फबारी हो?’ कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।