जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा चालकों व रिक्शा चालकों (Jaipur E Rickshaw Ban) की एकबार फिर शामत आ चुकी है क्योंकि 25 जनवरी यानि आज वो फिर परकोटे में अपने ऑटो रिक्शा नहीं चला सकेंगे। दरअसल, जयपुर में आज नेशनल टूरिज्म डे (National Tourism Day) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यात्रा व रोड़ शो (Modi Macron Jaipur Road Show) है। इस वजह से परकोटे में ई-रिक्शा आदि वाहनों की एंट्री बैन (E Rickshaw Ban in Jaipur) रहेगी। मोदी-मैंक्रो की एंट्री जयपुर के जेएलएन मार्ग (Jaipur JLN Marg Traffic Jam) से हो रही है। इस वजह से इस मार्ग और परकोटा में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों दोपहर 2 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंच रहे है। इसके बाद मैंक्रो जेएलएन मार्ग, न्यू गेट और त्रिपोलिया होते हुए हुए आमेर जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेगे और जयपुर स्थित जंतर मंतर पर जाएंगे। फिर शाम को दोनों VVIP नेता जंतर मंतर पर मिलेंगे। इसके बाद मोदी-मैक्रों हवामहल जाएंगे और फिर सांगानेरी गेट पर रोड़ शो करेंगे।
यह भी पढ़ें:जयपुर के ई-रिक्शा चालकों की अब नहीं खैर, बालमुकुंदाचार्य ने किया ये बड़ा ऐलान
नेशनल टूरिज्म डे पर जयपुर में हैं मोदी-मैक्रों
नेशनल टूरिज्म डे (National Tourism Day) पर जयपुर में आज नरेंद्र मोदी और मैंक्रो के विजिट व रोड़ शो होने की वजह से परकोटे में कई जगहों पर ई-रिक्शा की एंट्री बैन रहेगी। इसको लेकर जयपुर ट्रैफिक की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। इसी वजह से जयपुर के आधे से ज्यादा हिस्से में जाम रहेगा। जयपुर में वीवीआईपी विजिट वाले रूट जेएलएन मार्ग, न्यू गेट, त्रिपोलिया गेट, आमेर, जंतर-मंतर, हवामहल, बड़ी चैपड़, सांगानेरी गेट हैं। इन रूट्स पर ट्रैफिक की एंट्री बैन है। जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा की एंट्री दोपहर 2 बजे बाद रहेगी।
यह भी पढ़ें: Jaipur में इस रास्ते आ रहे Modi-Macron , JLN मार्ग सज-धज कर तैयार, देखें, कहां क्या रहेगा खास
नेशनल टूरिज्म डे पर जयपुर में ये चीजें देखेंगे मोदी-मैक्रों
नेशनल टूरिज्म डे पर जयपुर (National Tourism Day Jaipur Places) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों मिलकर आमेर किला, जंतर मंतर, सांगानेरी गेट, न्यूगेट, बड़ी चैपड़, त्रिपोलिया गेट देखेंगे। आज इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति को जयपुर का परकोटा दिखाने की कोशिश की जाएगी जो बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है।