Jaipur Foundation Day : जयपुर। हिंदू तिथि के मुताबिक मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी, विक्रम संवत 1784 को जयपुर की स्थापना की गई थी। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी यानी 7 दिसंबर को जयपुर के युवा विचारकों का समूह यूथ थिंक द्वारा जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में टॉक शो “जैपुर री बात” आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
यूथ थिंक समूह संयोजक विनीश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर हमेशा से ज्योतिष में अग्रणी रहा है और जयपुर की स्थापना भी तब निश्चित रूप से तिथि के मुताबिक शुभ मुहूर्त में ही की गई थी। इसीलिए यूथ थिंक समूह द्वारा यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी पर जयपुर के युवाओं को जयपुर की विरासत से परिचित करवाने के लिए रखा गया है। टॉक शो किशनपोल बाजार, विरासत संग्रहालय, आर्ट कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में विशेषज्ञों के रूप में इतिहासकार सियाशरण लश्करी एवं शिल्प गुरु गोपाल सैनी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज से जुड़ी कई पुरामहत्व की बहुमूल्य वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिनके माध्यम से युवा जयपुर और इसकी विरासत के बारे में अधिक जान पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।