Jaipur Fraud Call Case: सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों से कई प्रकार की ठगी हो रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों में राजधानी जयपुर में नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। इसके लिए बदमाश फेक कॉल कर खुद को पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताते हुए परिवार से बात करते है और फिर लोगों को कहते हैं कि उनके बेटे-बेटियों को स्मैक लेने या रेप के केस में गिरफ्तारी किया है। इस बात को सुनकर सामने वाला व्यक्ति हैरान हो जाता है और जैसे यह बात खत्म होती है उसके साथ ही कॉल पर किसी की रोने की आवाज भी आने लगती है। वह बोलता है ‘मम्मी बचा लो, पापा बचा लो’और फिर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए रुपए लेकर मामला खत्म करने की बात करते हैं।
ठगी करने वाली गैंग ने यह नया तरीका निकाला है। बदमाश फोन कर लोगों को धमका रहे हैं और इसके बाद कुद लोग डर के कारण बदमाश के बताए अकाउंट में रुपए भी ट्रांसफर कर रहे है। लेकिन जब उनको इस बात का पता चलता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ तो वह किसी को बताने से भी डरते है। कई लोगों ने बाद में पुलिस को सूचना दी। पिछले कुछ दिनों में 100 से ज्यादा सूचनाएं लोगों ने शहर के विभिन्न थानों में दी है। ठग अलग-अलग नंबरों से फोन करते है और मामला रफादफा करने के नाम पर पैसे मांगते है। अधिकतर फोन प्लस 92 नंबर से आ रहे हैं, जो पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय कोड है।
यह भी पढ़ें: CM Bhajanlal Mother In ICU: CM भजनलाल पर टूटा दुखों का पहाड़, मां ICU में भर्ती
अगर आपके पास भी ऐसा कॉल आता है तो आप घबराएं नहीं और उसकी बात सुनकर संबंधित थाने में जाकर पता करें। इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत करें और लोग इसके बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…