स्थानीय

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर चल रहा है काम, इन ट्रेनों का टाइम बदल सकता है

Jaipur Gandhinagar Railway Station Update: गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर इन दिनों पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। रेलवे के इस कार्य के दौरान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहने की पूरी संभावना है। आज उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने हमें बताया कि उपरोक्त कार्य की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं किस तरह से प्रभावित रहेगी। हम यहां आपकी सुविधा के लिए वो सभी गाड़ियों के नंबर और दिनांक बता रहे हैं जो इस काम की वजह से प्रभावित रह सकती है। इस पोस्ट को जनहित में जरूर शेयर करें। क्योंकि इस कार्य की वजह से आमजन काफी प्रभावित होगा। अभी गर्मी की छुट्टियों का दौर है, ऐसे में लोग रेलवे से इधर उधर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jaipur Railway Vacancy: खिलाड़ियों को जयपुर रेलवे में मिलेगी 81 हजार सैलरी, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ट्रेनों का टाइम बदल सकता है

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20978, चंडीगढ-अजमेर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 05537, डिब्रुगढ-दौराई स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह कानोता स्टेषन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 19566, देहरादून-ओखा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रेलवे विभाग की ताजा ख़बरों और जयपुर आने जाने वाली ट्रेन की ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें : Railway News : सरकार देती है Train Ticket पर 75 प्रतिशत की छूट, आप भी ऐसे उठाएं फायदा

7. गाडी संख्या 14321, बरेली-न्यूभुज रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर संचालित होगी एवं मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-बयाना-सवाईमाधापुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराकैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

5 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

6 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

7 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

7 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

9 घंटे ago