Jaipur Gramin Loksabha Result 2024 : आज का दिन बहुत यादगार रहेगा। क्योंकि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये आज शाम तक क्लीयर हो जाएगा। 4 जून के नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के नतीजों के लिए आज मतगणना (Jaipur Gramin Loksabha Result 2024) होने वाली है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कौनसा नेता बैठेगा ये आज शाम तक क्लीयर हो जाएगा। यहां मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। बता दें कि इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तो चलिए जान लेते हैं जयपुर ग्रामीण का नतीजा कब तक आएगा?
यह भी पढ़ें : जयपुर सीट का रिजल्ट कितने बजे तक आएगा, ये बनेगा पिंकसिटी का अगला सांसद
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कॉमर्स कॉलेज में (Jaipur Gramin Loksabha Result 2024) 106 टेबल पर 161 राउंड में 2 हजार 128 ईवीएम और 50 टेबल पर डाक मतपत्र की मतगणना होगी। 9 बजे तक पहला रुझान आएगा। इस सीट पर कुल 57.67% मतदान हुआ था। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और उनके एजेंट कॉमर्स कॉलेज में बजाज नगर मोड़ के पास कॉलेज के गेट नम्बर 2 पर गाड़ियों की पार्किंग करेंगे। गेट नं. 4 या 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर मतगणना स्थल पर पहुंच सकेंगे। जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा (Anil Chopra INC Jaipur Rural Constituency) ने कहा कि वह विजय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वही बीजेपी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह (Rao Rajendra Singh BJP Jaipur Rural) ने भी कार्यकर्ताओं को जीत का भरोसा दिलाया है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज और सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
2024 के चुनाव में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट (Jaipur Gramin Loksabha Result 2024) पर तकरीबन 57.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह मतदान 2019 में हुए मतदान से 7.08 प्रतिशत कम है। 2019 में जयपुर ग्रामीण में 64.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। जयपुर ग्रामीण सीट पर अब तक तीन इलेक्शन हुए हैं जिनमें दो बार (2014 और 2019 में) भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लोकसभा सांसद चुने गए। एक बार 2009 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया सांसद चुने गए थे जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इस बार बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव अपडेट्स, यहां देखें सभी 25 सीटों पर हार-जीत का परिणाम
जयपुर जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित (Jaipur DM and Collector) ने बताया है कि राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों (Jaipur Gramin Loksabha Result 2024) की ड्यूटी लगाई गई है। हर ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी तैनात कर दिए है। इनके अलावा अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी लगाए हैं। दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी लगे हैं। कुल मिलाकर जयपुर ग्रामीण और शहरी दोनों सीटें राजस्थान की सियासत तय करेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…