Jaipur Heritage Walk: जयपुर का चारदीवारी वाला शहर अपनी शानदार वास्तुकला के लिए दुनिया भर में बहुत प्रसिद्व है। ऐसे में जाजम फाउंडेशन की ओर से 18 अप्रैल, गुरूवार को विश्व हेरिटेज दिवस पर जयपुर में हेरिटेज वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके आरंभ होने का समय सुबह 7:45 से रखा गया है और स्थान न्यू गेट चौड़ा रास्ता है। इस दौरान आप शहर के मुख्य किले और महल को देख सकते हैं।
जाजम फाउंडेशन के सीईओ विनोद जोशी ने कहा कि इस मौके पर पावणों का स्वागत किया जाएगा। पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए लोक कलाकारों की ओर से कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां और शहनाई वादन कार्यक्रम भी आयोजित करवाता है।