जयपुर। Jaipur High Tech City : राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट 2024 (Rajasthan Budget 2024) पेश किया है। इस बजट में राजस्थान और जयपुर के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें से एक घोषणा ऐसी है जिसने सबको चौंका दिया है। यह घोषणा जयपुर हाईटेक सिटी (Jaipur High Tech City) की है जो जयपुर के पास बनने जा रही है। यह सिटी बनने से जयपुर शहर पर से आबादी का भार कम होगा। अब सरकार जयपुर के पास हाईटेक सिटी बसाएगी तो आस-पास के गांवों की जमीनें अवाप्त की जाएंगी यानि सरकार द्वारा किसानों से गांवों की जमीनें ली जाएंगी। जयपुर के पास के गांवों निवासी व किसान मालामाल होने वाले हैं। क्योंकि सरकार किसानों की उस जमीन की मौजूदा कीमत कई गुना अधिक दाम देकर जमीन अवाप्त करती है। ऐसे में अब जयपुर के पास के गांवों के किसान व निवासी मालामाल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2024 Download Online यहां से करें
आज के समय में जयपुर पर बढ़ती आबादी के कारण आवश्यक सुविधाओं पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। साथ ही युवाओं को रोजगार की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए कई राज्यों में अपने बड़े शहरों के पास सेटेलाइट सिटी विकसित कर ली हैं। जैसे कि मुंबई के पास पुणे, हैदराबाद के पास साइबराबाद, अहमदाबाद के पास गिफ्ट सिटी आदि। जयपुर के निकट बन रही इस हाईटेक सिटी टेक टाउनशिप (Jaipur High Tech City Township) में आईटी, फिन्टेक, फायनेशियल मैनेजमेंट, एआई, एमएल समेत अन्य न्यू एज एब्जेक्ट्स के साथ संस्थानों व कंपनियों को स्पेशल इंसेंटिव्स दिए जाएंगे। यहां पर रहने वालों को World Class City के अनुरूप समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः दीया कुमारी ने पेश किया Rajasthan Budget 2024, ये हैं 20 बड़ी घोषणाएं
जयपुर के पास हाईटेक सिटी (Jaipur High Tech City) बनाने को लेकर राजस्थान की भजन लाल सरकार ने ऐलान तो कर दिया है, लेकिन यह सिटी जयपुर की किस दिशा में बनेगी इसको लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में लोगों में भ्रम की स्थिति है कि जयपुर पास स्थित किन गांवों की जमीनें सरकार द्वारा अवाप्त की जाएंगी। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं यह हाईटेक सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता टोंक रोड़ सांगानेर का इलाका हो सकता है। वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जयपुर पास हाईटेक सिटी में दिल्ली रोड़ दूसरे, झोटवाड़ा रोड़ तीसरे व चौथे नंबर पर अजमेर रोड़ वाला इलाका होगा। हालांकि, अभी सिर्फ ये कयास ही लगाए जा रहे हैं और इसको लेकर स्पष्ट स्थिति सिर्फ भजन लाल सरकार द्वारा ही स्पष्ट की जाएगी।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…