जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Rain in Jaipur) समेत 22 जिलों में बारिश होने वाली संभावना है। मौसम विभाग (IMD) की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई है जिसें कहा गया है कि अगले 2 से 3 दिनों के अंदर राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से मौसम हुए बदलाव की वजह से वायु दबाव बनने से एकबार फिर से तंत्र एक्टिव हो रहा है। इस समय में राजस्थान राज्य के कई संभागों में बारिश हो सकती है। बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी होने के बाद किसानों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं। इस समय खेतों में सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है और कुछ जगहों पर तो कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बारिश की वजह से नुकसान होने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam: राजस्थान में बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, बारिश हो सकती है!
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 19 से 20 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिस वजह से राज्य के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनेगा। इसकी वजह से 19 से 20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश (Rain in Rajasthan) हो सकती है। जिन संभागों में बारिश होने की संभावना है उनमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर शामिल है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Aaj Ka Mausam: राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, आ सकता है तूफान
राज्य के कई जिलों जैसे जयपुर 13.6, जोधपुर 14.3, अजमेर 12.3, भीलवाड़ा 12.1, अलवर 8.0, सीकर 4.5, कोटा 12.0, चितौड़गढ़ 10.2, सीकर (फतेहपुर) 4.6, बाड़मेर 10.8, जैसलमेर 8.8, बीकानेर 10.4, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 8.7, धौलपुर 11.0, डूंगरपुर 15.1, जालौर 12.7, सिरोही 9.2, करौली 7.3 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. सीकर (फतेहपुर) में सबसे कम 4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…