स्थानीय

जयपुर में लजीज़ जायके कहां मिलते हैं, Jaipur ke Best Food Places

Jaipur ke Best Food Places : जयपुर, राजस्थान का वो दिलफरेब गुलाबी शहर है, जिसे भारत का पेरिस और पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर सारी दुनिया में अपनी बेहतरीन मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है। राजस्थान की राजधानी होने की वजह से यहां हर साल लाखों की संख्या में ट्यूरिस्ट घूमने आते हैं। यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही जयपुर का लज़ीज़ ज़ायकेदार खानपान भी लोगों को लुभाता है। यहां के स्वादिष्ट व्यंजन आपको उंगलियां चाटने पर मजबूर करे देंगे। आज हम आपको इस पोस्ट में जयपुर के बेस्ट फूड प्लेसेज यानी खाने पीने की मस्त जगहों (Jaipur ke Best Food Places) के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप अपने पार्टनर या फैमिली के साथ जाकर राजपूताना की लज्जत का लुत्फ उठा सकते हैं। तो इस बार गर्मी की छुट्टियों में कुछ दिन तो गुजारों जयपुर में।

यह भी पढ़ें : जयपुर में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है, Jaipur Best 5 Tourist Places

जयपुर में बेस्ट जायके (Jaipur ke Best Food Places)

1. लक्ष्मी स्वीट्स जौहरी बाजार जयपुर (Laxmi Misthan Bhandar LMB Sweets Jaipur)

जयपुर के जौहरी बाजार में एलएमबी यानी लक्ष्मी मिष्ठान भंडार खाने पीने की बेस्ट जगह है। जौहरी बाजार में इस जगह आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ नाश्ते के साथ ही शानदार डिनर भी कर सकते हैं। साथ ही लजीज स्वादिष्ट शुद्ध मावे की मिठाइयों का आनंद ले सकते हैं। LMB Sweets के बाहर बड़ी बड़ी मूंछों वाला दरबान आपका शाही वेलकम करेगा। यहां (Laxmi Misthan Bhandar LMB Sweets Jaipur) की मिठाई और खाद्य पदार्थ एकदम शुद्ध शाकाहारी और मिलावट रहित होते हैं। यानी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं। तभी तो 1727 यानी लगभग 300 सालों से ये LMB Sweets आपके जायके का ख्याल रख रहा है। इस बार जयपुर आए तो यहां जरूर आएँ।

2. स्टेच्यू सर्किल जयपुर की कॉफी (Statue Circle Coffee Jaipur)

जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर मस्त कॉफी मिलती है। यहां पर बड़े बड़े राजनेता और बिजनेसमैन भी कॉफी पीने आते हैं। महज एक छोटे से सरस डेयरी (Statue Circle Coffee Jaipur) के बूथ पर मिलने वाली कोल्ड और हॉट दोनों तरह की कॉफी यहां की पहचान है। जयपुर के सेंट्रल पार्क आने वाले सैलानी यहां पर कॉफी पीने जरूर आते हैं। तो आप कब आ रहो है जनाब।

जयपुर की ताजा ख़बरों और लजीज जायकों की ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

3. पराठा जंक्शन जयपुर (Jaipur Paratha Junction 32 inch)

परांठे तो आपने कितने ही खाए होंगे, मगर जयपुर (Jaipur) में मिलने वाला 32 इंच का परांठा (32 inch paratha) आपको मालामाल भी कर देगा। जी हां, अगर कोई इंसान एक घंटे में ऐसे दो परांठों को खा जाता है तो उसे इस फूड प्लेस के मालिक की तरफ से 1 लाख रुपए नकद दिया जाता है। जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर मौजूद जयपुर पराठा जंक्शन (Jaipur paratha Junction) में 32 इंच का परांठा अपने बाहुबली आकार के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बेस्ट स्ट्रीट फूड कौनसे हैं, लजीज़ जायके यहां मिलेंगे Jaipur Best 5 Food Places

4. मसाला चौक अलबर्ट हॉल के पास (Masala Chowk Jaipur)

जयपुर में रामनिवास बाग में अलबर्ट हॉल म्यूजियम के पास ही मसाला चौक मौजूद है। यहां पर देश भर के अलग अलग चटपटे मसालेदार जायकों का आपको एकसाथ कॉम्बो मिलेगा। मतलब कि अगर आपको अहमदाबाद का जायका चखना है विद कानपुर की वैराइटी तो वो यही मिलेगा। यहां पर सैलानी काफी तादाद में रात के समय आते हैं। इसे आप फूड कोर्ट यानी फूड का शॉपिंग मॉल भी कह सकते हैं।

5. नीलम ढ़ाबा मानसरोवर जयपुर (Neelam Dhaba Mansarovar Jaipur)

जयपुर के मानसरोवर इलाके में मौजूद नीलम ढ़ाबा (Neelam Dhaba Mansarovar Jaipur) काफी समय से लोगों के बीच टेस्टी खाने के लिए फेमस है। यहां पर आप डिनर कर सकते हैं। मस्त पंजाबी खाना और साथ में राजस्थानी थाली यहां की खूबी है। यहां का शाही पनीर पूरे जयपुर में पसंद किया जाता है। तो सोच क्या रहें है कल ही जयपुर की इन बेस्ट जगहों (Jaipur Best 5 Places) पर जायकों का मजा लेने के लिए निकल जाएं। बस गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए जयपुर के लजीज स्ट्रीट फूड का जमकर मजा लें।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

8 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

9 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

10 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

10 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

11 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

12 घंटे ago