Jaipur Literature Festival 2024:राजस्थान की राजधानी पिंक सीटी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण का आगाज होने जा रहा है। एक फरवरी से पांच फरवरी 2024 तक चलने वाला ये साहित्य का महाकुंभ इस बार और भी ज्यादा रोमाचंक होगा। इस बार 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ता यानी 24 भाषा के वक्ता इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें: Valentine Day Jaipur Places: वैलेंटाइन डे पर ‘जयपुर’ में इन जगहों पर लगता है प्रेमियों का मेला
24 भाषाओं का दिखना जलवा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा,असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के सत्र भी आयोजित होंगे।
म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार का म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित होगा। हर बार की तहर इस बार भी मेहमानों में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
यह भी पढ़ें:Valentine week calendar 2024 पूरा यहां देखें, जानें हर दिन क्या है खास
स्कूलों के बच्चे भी होंगे शामिल
इस बार 100 से ज्यादा स्कूलों में अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे और साथ ही कई स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम देखने आयेंगे। वर्कशॉप आयोजित करेंगे और जिसमें बच्चों को काफी सिखने को मिलेगा।