Jaipur Literature Festival 2024: कल 1 फरवरी से जयपुर में साहित्य प्रेमियों की मौज होने वाली है। जयपुर में होने वाला लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2024) पूरी दुनिया में मशहूर है। साल 2020 तक यह Jaipur Literature Festival जयपुर टोंक रोड़ पर डिग्गी पैलेस में हुआ करता था। साल 2021 से सरकार ने इसे (Jaipur Literature Festival 2024) होटल क्लार्क्स आमेर (Hotel Clarks Amer) में शिफ्ट करवा दिया है। तो हम जानेंगे कि क्यों इतने बरसों तक डिग्गी पैलेस में होने वाला यह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 अब होटल में आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:JLF 2024: कौन है कुमार गंधर्व, जिनको समर्पित होगा Jaipur Music Stage
Jaipur Literature Festival 2024 की जगह क्यों बदली ?
सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते ये फैसला लिया था। डिग्गी पैलेस में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर काफी परेशानियां सामने आती थी। जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया था कि जयपुर के इस मशहूर साहित्य संगम को होटल क्लार्क्स आमेर (Hotel Clarks Amer) में शिफ्ट किया जाएं। इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने यहां पहुंचती हैं। साल भर अदब के दीवानों को इसका इंतज़ार रहता है।
यह भी पढ़ें:Jaipur Literature Festival Details 2024: जानें-क्या होगा इस JLF में खास
इस बार Jaipur Literature Festival 2024 में क्या खास है ?
राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर में मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण एक फरवरी से पांच फरवरी 2024 तक शुरू होने जा रहा है। साहित्य के चाहने वालों का यह महाकुंभ 5 दिनों में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ताओं का गवाह बनेगा। यानी 24 भाषा के वक्ता जयपुर की गुलाबी फिजा में साहित्य की मिठास घोलेंगे। यह होटल (Hotel Clarks Amer) जवाहर सर्किल के नजदीक ही स्थित है।