Jaipur Local News: जयपुर में बिजली की कटौती को लेकर आम जन परेशान है। इसी के चलते राजधानी में आज कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया। जहां शास्त्री नगर में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तो वहीं वर्तमान सरकार के लिए जमकर नारेबाजी भी की गई।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि अगर 10 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पानी बिलजी कार्यालयों पर ताला जड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी इन्होंने और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी बिजली की समस्या के लिए धरना किया था और भजनलाल सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे।
ऐसी ही और खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
आर आर तिवाड़ी ने भजनलाल सरकार पर सीधा आरोप लगाया है कि ये भ्रष्ट सरकार है जो बस पानी के टैंकर बेचने वाले के साथ मिले हुए हैं और मुलभूत सुविधा को बेच रहे हैं। इन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र हवामहल समेत विद्याधर नगर छोड़िए मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र सांगानेर में भी पानी नहीं आ रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर और वर्तमान कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने आक्रोष जताया है। उन्होंने कहा है कि 10 जून तक का समय दिया जाता है बाद में तालाबंधी के साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर भी भयंकर प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ये अमीरों वाला शौक दे सकता है कई सारी जानलेवा बीमारियां
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…