Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE : आज का दिन बहुत यादगार रहेगा। क्योंकि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये आज शाम तक क्लीयर हो जाएगा। 4 जून के नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों के लिए आज मतगणना (Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE ) होने वाली है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा और कांग्रेस से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों के बीच सियासी घमासान चरम पर है। जयपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तो चलिए जान लेते हैं जयपुर का नतीजा कब तक आएगा।
यह भी पढ़ें : शुरूआती रूझानों में BJP को बड़ा झटका, I.N.D.I.A गठबंधन ने किया उलटफेर
जयपुर शहर सीट का रिजल्ट पहले (Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE)
जयपुर लोकसभा सीट पर 112 टेबल पर 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम से और 47 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होने जा रही है। 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। इस सीट पर कुल 68.38% मतदान हुआ था। काउंटिंग के इंतजामात (Jaipur Loksabha Result 4 June) जिस तरह किेए गए हैं, उसके तहत जयपुर शहर का नतीजा सबसे पहले आने की संभावना है। जयपुर शहर सीट पर काउंटिंग कुल 151 राउंड में होगी। इसके लिए सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में 112 टेबल सज चुकी है। 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम और 47 टेबल पर डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस से काउंटिंग होगी।
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज और सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सुजस वीडियो बुलेटिन
03 जून, 2024https://t.co/T2sykkB26U
महत्वपूर्ण खबरों का ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन
* लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने निभाई भागीदारी, चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं की विशेष तौर पर सराहना की
* 2024 के चुनाव में मुस्तैद रहे 68 हजार से अधिक… pic.twitter.com/da5kFR1M9I
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) June 3, 2024
जयपुर सीट पर कितनी वोटिंग हुई
जयपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल (Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE ) को मतदान हुआ था। इसमें शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 22 लाख 87 हजार 350 वोटर्स में से 14 लाख 49 हजार 612 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया था। वोट डालने वालों में 7 लाख 82 हजार 989 पुरूष, 6 लाख 66 हजार 587 महिलाएं और 36 ट्रांसजेंडर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में ऊंट किस करवट बैठेगा, जोशी जीतेंगे या फिर अग्रवाल कुर्सी पर आसीन होंगे
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय प्रकाश राजपुरोहित (Jaipur DM and Collector) ने बताया है कि राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों (Jaipur Loksabha Result 4 June) की ड्यूटी लगाई गई है। हर ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी तैनात कर दिए है। इनके अलावा अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी लगाए हैं। दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी लगे हैं। कुल मिलाकर जयपुर सीट राजस्थान की सियासत तय करेगी।