Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE : आज का दिन बहुत यादगार रहेगा। क्योंकि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये आज शाम तक क्लीयर हो जाएगा। 4 जून के नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों के लिए आज मतगणना (Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE ) होने वाली है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा और कांग्रेस से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों के बीच सियासी घमासान चरम पर है। जयपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तो चलिए जान लेते हैं जयपुर का नतीजा कब तक आएगा।
यह भी पढ़ें : शुरूआती रूझानों में BJP को बड़ा झटका, I.N.D.I.A गठबंधन ने किया उलटफेर
जयपुर लोकसभा सीट पर 112 टेबल पर 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम से और 47 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होने जा रही है। 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। इस सीट पर कुल 68.38% मतदान हुआ था। काउंटिंग के इंतजामात (Jaipur Loksabha Result 4 June) जिस तरह किेए गए हैं, उसके तहत जयपुर शहर का नतीजा सबसे पहले आने की संभावना है। जयपुर शहर सीट पर काउंटिंग कुल 151 राउंड में होगी। इसके लिए सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में 112 टेबल सज चुकी है। 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम और 47 टेबल पर डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस से काउंटिंग होगी।
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज और सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
जयपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल (Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE ) को मतदान हुआ था। इसमें शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 22 लाख 87 हजार 350 वोटर्स में से 14 लाख 49 हजार 612 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया था। वोट डालने वालों में 7 लाख 82 हजार 989 पुरूष, 6 लाख 66 हजार 587 महिलाएं और 36 ट्रांसजेंडर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में ऊंट किस करवट बैठेगा, जोशी जीतेंगे या फिर अग्रवाल कुर्सी पर आसीन होंगे
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय प्रकाश राजपुरोहित (Jaipur DM and Collector) ने बताया है कि राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों (Jaipur Loksabha Result 4 June) की ड्यूटी लगाई गई है। हर ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी तैनात कर दिए है। इनके अलावा अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी लगाए हैं। दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी लगे हैं। कुल मिलाकर जयपुर सीट राजस्थान की सियासत तय करेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…