Jaipur Mousam 12 August 2024: राजधानी जयपुर समेत पूरे उत्तर-पूर्वी राजस्थान में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले 5 से 6 दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। जयपुर का बारिश के कहर से बुरा हाल है। जिस तरह से बारिश जारी है, उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ‘सही मायनों में सावन की बारिश तो इसी बार देखने को मिली है।’
रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 57 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। अगले पांच से छह दिनों तक राजधानी में अधिकांश हिस्सों में अतिभारी बारिश और कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश बनी रहने की संभावना है। विधानसभा के पास अलग-अलग इलाकों में गंदे पानी के नाले ओवरफ्लो हो रहे है, जिसकी वजह से आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश ने प्रशासन के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल कर रख दी है।
करौली जिले का मौसम अपडेट -12 अगस्त 2024
(Karauli Mousam Update 12 August 2024)
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश से नदियां अपने उफान पर है। तालाब ओवरफ्लो हो रहे है। बांध में पानी की आवक भी जोरदार हो रही है। करौली जिले में तो बीते 36 घंटों से बारिश का दौर जारी है, जो अब करीब-करीब बाढ़ का स्वरुप लेती दिखाई दे रही है। जिले के हिंडौन शहर में कांचरौली बांध टूटने से जगह-जगह पानी भर गया है। घरों में दुकानों में …हर जगह लबालब पानी भरा हुआ है। शहर के बीचों-बीच स्थित बाजारों में करोड़ों का नुकसान हुआ है।
राजस्थान मौसम अपडेट 12 अगस्त 2024
(Rajasthan Mousam Update 12 August 2024)
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीते रविवार से ही परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव के चलते अगले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों मेंआगामी पांच से छह दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में सबसे अधिक बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है।
#जयपुर में बारिश का दौर जारी … लबालब भरे नाले, सड़कें बनी तालाब
मौसम विभाग : उत्तर-पूर्वी राजस्थान में अगले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले 5-6 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। #WeatherAlert pic.twitter.com/OGt1VYJn1Z
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) August 12, 2024