JLF 2024 Jaipur Music Stage: 1 फरवरी से जयपुर में साहित्य प्रेमियों का जमघट लगने वाला है। मौका है जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2024) का और उस पर अगर म्यूजिक की बात न हो तो फिर बात की क्या होगी। कल से 5 दिन तक होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल होगी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार का जयपुर म्यूजिक स्टेज (JLF 2024 Jaipur Music Stage) कुमार गंधर्व (JLF 2024 Kumar Gandharv) को समर्पित होने जा रहा है। तो कौन है ये कुमार गंधर्व जिनको इनका बड़ा सम्मान दिया गया है। यही हम आपको बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:JLF 2024 Pass: 100 रुपये में घर बैठे खरीदे JLF 2024 का एंट्री पास
Jaipur Literature Festival 2024 में म्यूजिक का तड़का लगाने के लिए हर साल जयपुर म्यूजिक स्टेज नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार के फेस्ट में (Jaipur Music Stage 2024) भारतीय शास्त्रीय संगीत की दिग्गज हस्ती कुमार गंधर्व को डेडिकेट किया गया है। साल 1924 में बेलगाम में एक गायक परिवार में जन्में कुमार गंधर्व का असली नाम शिवपुत्र सिद्धारमैया कोमकली था। कुमार गंधर्व भले ही अब हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज का जादू आज भी दुनिया भर में चलता है।
यह भी पढ़ें:Jaipur Literature Festival 2024 का विवादों से है गहरा नाता
जयपुर म्यूजिक स्टेज (Jaipur Music Stage 2024) में इस बार सुरों के सरताज धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो के साथ कदम ताल के लिए तैयार है। Jaipur Music Stage 2024 में भारतीय उपमहाद्वीप के प्रतिभाशाली कलाकार अपनी कला से सबको दीवाना बनाने वाले हैं। जाने-माने गायक-गीतकार और कवि अलिफ़ (मोहम्मद मुनीम) पहली शाम को जबरदस्त गायकी पेश करेंगे। उनके अलावा भी कई कलाकार जयपुर की धरती पर सुरों के रंग बिखेरते हुए नजर आएंगे। मंच पर ‘द तापी प्रोजेक्ट’ बैंड भी अपना रंग जमाएगा। दो फरवरी को दिल्ली के कलाकार प्रभ दीप सुरों की गंगा बहाएंगे, जो अपने गाने ‘ताबिया’ के लिए पहचान रखते है।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…