Jaipur Nagar Nigam: राजधानी जयपुर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीनों को मुक्त करवाया है। नगर निगम ने पोलो विक्ट्री, हवामहल, आमेर इलाके में 2 होटल, एक बिल्डिंग और सब्जी मंडी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया है। दरअसल प्रशासन के आदेश के बाद सभी जोन में उपायुक्तों ने अवैध निर्माण को सीज कर ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
नगर निगम ने किशनपोल में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करके उसे अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है। पोलो विक्ट्री स्थित होटल क्लिक कनेक्शन और तिवाड़ी होटल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्किंग, गार्डन और लॉज का अवैध निर्माण कर रखा था अैर इसे हटाने के लिए होटल मालिक को नोटिस भी दिया लेकिन इसके बाद भी उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। होटल मालिक ने अवैध निर्माण नहीं हटाया तो निगम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर संपत्ति पर कब्जा ले लिया है।
जयपुर से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
हवामहल और आमेर जोन में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की बढ़ती शिकायत के बाद प्रशासन ने बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जल महल इलाके में न्यू इंदिरा कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सीज किया गया है। जबकि जनता मार्केट स्थित सब्जी मंडी में सरकारी जमीन पर शटर लगाकर कब्जा करने की कोशिश को जेसीबी की मदद से तोड़कर कब्जा हटाया गया है।
सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वाले दोषियों को निगम ने नोटिस भी जारी किए हैं। ताकि भविष्य में वह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करें और इसके साथ ही शहर की सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाकर जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने कहा- शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई कर अवैध निर्माण को सीज किया जाएगा।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…