जयपुर। Jaipur Nagar Nigam ग्रेटर ने शानदार पहल की है जिसके चलते अब जयपुरवासियों को ट्रैफिक सिग्नल पर धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, जयपुर शहर में दोपहर के वक्त अधिक तापमान होने की वजह से ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों को 1 मिनट से ज्यादा ठहरना पड़ता है। इस वजह से दोपहर के वक्त धूप और गर्मी से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए जयपुर नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए जिस सर्किल पर 1 मिनट से ज्यादा का स्टॉपेज टाइम है वहां ग्रीन शेड लगवाए हैं।
जयपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन कॉरिडोर
इस समय जयपुर में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है जिस वजह से दोपहर में आग बरसती है। इसी वजह से सबसे पहले रामबाग सर्किल ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाकर दोपहिया वाहन और साइकिल चालकों को छांव देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर लगवाए गए हैं। इसके बाद निगम की तरफ से उन सभी ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगवाए जा रहे हैं जहां रेड लाइट एक मिनट से अधिक समय के लिए होती है।
Jaipur Nagar Nigam ग्रेटर से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
जयपुर में वाहन चालकों को राहत
अभी जयपुर में तापमान लगातार बढ़ता और बड़े ट्रैफिक सिग्नल पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से एक ही व्हीकल 2 बार सिग्नल ग्रीन होने पर भी क्रॉसिंग नहीं कर पाता। इस वजह से वाहन चालकों को काफी समय तक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना होता है। इनमें सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों और साइकिल चालकों को होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार ग्रेटर नगर निगम की ने यह अनूठी पहल करते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाने की पहल की है।
सोम्या गुर्जर की अनूठी पहल
जयपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट शेड लगाने का कार्य रामबाग सर्किल से शुरु किया गया है। इसको लेकर ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि गर्मियों का मौसम है और गर्मी में सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है और तापमान 40 से पार जा रहा है। दोपहर के समय आसमान से जबरदस्त तपिश होती है इसी से दोपहिया वाहन चालकों को राहत देने के लिए ये ग्रीन नेट शेड लगवाए जा रहे हैं। सोम्या गुर्जर की इस राहत देने वाली अनूठी पहल की वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस द्वारा खूब सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स ने पहुंचाई अंतरिक्ष में गीता, इन महिलाओं ने किया भारत का नाम रोशन
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।