जयपुर। Jaipur Nagar Nigam : इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इसी तरह अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट पर दिए गए शिकायत के ऑप्शन वायरल हो रहे हैं। ये ऑप्शन हिंग्लिश भाषा में दिए गए हैं जिन्हें शहर के निवासी शिकायतें दर्ज कराने के लिए औपचारिक विकल्पों के रूप में यूज कर सकते हैं।
जयपुर नगर निगम की वेबसाइट वायरल
इंटरनेट पर Jaipur Nagar Nigam Greater Website के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इस वेबसाइट पर शिकायत करने के लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट पर कंप्लेंट कैटेगिरी चुननी होगी। उसके बाद सब-कैटेगिरी सलेक्ट करनी है जिसमें मरी हुई बिल्ली से लेकर पागल कुत्ते को पकड़वाने जैसे कई सारे ऑप्शन हैं।
वेबसाइट पर मिलेंगे ऐसे ऑप्शन
जननि ग्रेटर की वेबसाइट “नाली की सफाई करनी है”, “खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा है”, “सड़क पर गंदा पानी बह रहा है”, “बंदर मर गया है”, ”कुत्ते बहुत हो गए हैं”, “बंदर बहुत हो गए हैं”, “सूअर बहुत हो गए हैं”, “कुत्ता पागल हो गया है पकड़वाना है”, “बिल्ली मर गई है”, “जमादार काम नहीं करता”, “रोड की सफाई करानी है”, “बिल्डिंग मटेरियल डाल रखा है” और “घर के सामने कचरा पड़ा है” जैसे कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं।
वेबसाइट बनाने वाले की हो रही तारीफ
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की इस वेबसाइट पर प्रॉब्लम के प्रेक्टिकल ऑप्शन्स की इंटरनेट पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हें कि ऐसे विकल्पों के कारण समस्याओं को समझना और रिपोर्ट करना आसान हो जाता है। हालांकि, कई लोग ये विकल्प पढ़कर खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे।