जयपुर नगर निगम हेरिटेज की 3 साल के बाद दूसरी साधारण सभा की बैठक (Jaipur Nagar Nigam Heritage) आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा करने की तैयारी की जा रही है। पार्षदों को इलेक्ट्रिक व्हीकल देने, मीट की दुकान हटाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के गठन और जन औषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव जैसे कई अहम बातों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : Bhajanlal Sarkar में दुराचारी और नशेड़ी टीचर्स की खैर नहीं, पुलिस और बुलडोजर ऐसे लेंगे एक्शन
निगम की सभा में इन प्रस्ताव पर चर्चा होगी
कर्मचारियों से संबंधित पदों की स्वीकृति प्रस्तावों के अनुमोदन पर चर्चा।
बकाया पेमेंट और टेंडर की प्रक्रिया चालू करने पर चर्चा।
धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थानों के निकट चल रहे अवैध मीट की दुकान को हटाने हेतु एक टास्क फोर्स बनाने पर चर्चा।
सफाई व्यवस्था को सफलतापूर्वक जारी रखने हेतु घर-घर कचरा संग्रहण हेतु हूपर के साथ हेल्पर उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव
50 लख रुपए की लागत से सफाई कर्मचारियों हेतु एक डिस्पेंसरी खोलने पर चर्चा।
प्रत्येक पार्षद को एक इलेक्ट्रिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाने पर चर्चा।
3 साल में कुछ नहीं हुआ
नियम के तहत एक साल में 6 बार बैठक बुलानी होती हैं। ऐसे में हर 60 दिन में एक बैठक बुलाने का प्रावधान है, लेकिन हेरिटेज में पिछले 3 वर्ष में एक साधारण सभा की बैठक ही करा सका हैं। (Jaipur Nagar Nigam Heritage) इसके कारण आमजन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही और न ही कोई योजनाओं की प्लानिंग पूरी हो रही है। ऐसे में अब निगम के सभी पार्षदों को 6 मार्च का इंतजार है