Jaipur Nagar Nigam Heritage: नगर निगम जयपुर हेरिटेज की साधारण सभा जंग का अखाड़ा बन गई और विधायकों के हंगामे के कारण सभा में मारपीट करने की नौबत आ गई। इस बैठक को लेकर 3 साल का इंतजार किया और सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान के बीच बहस होने से जंग के हालात बन गए। इसके बाद साधारण सभा की बैठक को स्थगित करना पड़ा।
यह भी पढ़ेें: Diya Kumari 2 Big Gifts: डिप्टी CM ने चुनावों से पहले जनता को दी 2 बड़ी सौगात
जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे
बैठक में रफीक खान ने टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में विधायक गोपाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा- हम जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे और यह बात सुनकर कांग्रेस के कुछ पार्षद गोपाल शर्मा को पीटने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन बीजेपी पार्षदों ने समय पर आकर बीच बचाव करते हुए ऐसा होने से बचा लिया।
गोपाल शर्मा ने कहा- मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। रफीक खान ने हटवाडे को लेकर जो बयान दिया था, मैंने उस पर जवाब दिया। हटवाडे के कारण आदर्श नगर की जनता परेशान हो रही है। रफीक खान ने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा था कि वह 300 गज की रिहायशी और 100 गज की व्यावसायिक गतिविधियों में नहीं घुसें और इस पर मैंने आपत्ति जताई थी।
गोपाल शर्मा ने कहा- जयपुर में दो तरह के कानून बने हुए हैं, कुछ लोग हेलमेट तक नहीं लगाते हैं और उन लोगों की अवैध मीट की दुकान भी है। ये लोग जब चाहे तब सड़क को रोक सकते हैं और जहां मन करे वहां हटवाड़ा लगा सकते हैं। इसलिए मैंने कहा था जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने दूंगा।
राष्ट्रगान का अपमान किया
विधायक शर्मा ने कहा- बैठक में रफीक खान ने राष्ट्रगान का अपमान किया है और जिस समय ‘जन गण मन…’ हो रहा था, उस समय उन्होंने साउंड सिस्टम का तार निकाल दिया।इसके लिए रफीक खान को गिरफ्तार करना चाहिए।
यह भी पढ़ेें: Rajasthan Safai Karmchari Application start 2024: यहाँ से करें Online आवेदन, 24 मार्च अंतिम तारीख
कांग्रेस विधायक ने माहौल बिगाड़ा
गोपाल शर्मा ने कहा-बैठक में मैं यही चाहता था कि कानूनी नियम के तहत सदन चले। जब तक रफीक खान ने संबोधन नहीं दिया था तब तक माहौल शांतिप्रिय था। कांग्रेस के विधायकों ने आते ही साधारण सभा की बैठक में खलल डालना शुरू कर दिया। मैं पत्रकारिता से आया हूं। मुझे सब पता है। जब से वह राजनीति में नहीं आए हैं, तब से मैं विधानसभा कवर कर रहा हूं।
बालमुकुंद आचार्य का बड़ा हमला
हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य पहुंचे तो जय श्री राम के नारे लगे। उनके साथ विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद थे और इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने कहा- जयपुर में नगर निगम ने नरक निगम जैसा हाल कर रखा है। पार्षदों ने 3 साल तक लाठी और भाटे खाए हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।