स्थानीय

Nagar Nigam Greater Jaipur का आदेश, टोंक रोड़ पर रामबाग चौराहे से बी2 बायपास तक टूटेगें निर्माण

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Nagar Nigam Greater Jaipur) ने आदेश जारी किया है कि टोंक रोड़ पर रामबाग चौराहे से लेकर बी2 बायपास तक सड़क के दोनों और स्थित अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। जननि ग्रेटर ने आदेश जारी किया है कि लोकल एरिया प्लान जयपुर क्षेत्र के मास्टर डेवलपमेंट प्लान -2025 के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है। लोकल एरिया प्लान हेतु लगभग 177.3 हेक्टेयर क्षेत्रफल निर्धारित किया गया हैं। उपरोक्त योजना में टोंक रोड पर स्थित रामबाग सर्किल से 1-2 बायपास सर्किल (लगभग 6.50 किलोमीटर की लम्बाई) तक सडक एवं सड़क के दोनों ओर औसतन 125 मीटर की गहराई तक भूमि शामिल की जानी है जिसकी सीमा का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।

रामबाग चौराहे से गांधी नगर मोड़ तक

पूर्वी भाग:
रामबाग चौराहे से पूर्व की ओर चलते हुए बापू नगर योजना के मुसं. एसबी-36 (ज्योति मार्ग) तक, भू.सं. एसबी-36 से दक्षिण की ओर ज्योति मार्ग पर चलते हुए भू.सं. डी- 52 तक। भूतं. डी 52 से पश्चिम की ओर फलते हुए भूसं एस-1 (महेश मार्ग) तक, भूस, एस-1 से दक्षिण की ओर महेश मार्ग पर चलते हुए मु.सं. बी 63 (यूनिवर्सिटी मार्ग) तक । भूस, बी 63 से यूनिवर्सिटी मार्ग पर पूर्व की ओर चलते हुए भूसं बी-101 (कृष्णा मार्ग) तक. भू सं. बी-101 से दक्षिण की ओर कृष्णा मार्ग पर चलते हुए मूसं थी-126 तक। भूसं थी 126 से पश्चिम की ओर चलते हुए ओम शांति मार्ग पर भूसे डी-121 तक मूस, डी-121 से दक्षिण की ओर चलते हुए भू.सं. डी-113 तक। भूसं डी-113 से दक्षिण की ओर चलते हुए भूसं बी-119 तक। भूस बी-119 से पश्विम की और नन्दकिशोर पारिक मार्ग पर चलते हुए भूसं. बी-149 को सम्मिलित करते हुए भूसं बी-149 के दक्षिण की ओर चलते हुए भूसं सी-135 एवं चित्रगुप्त उद्यान को सम्मिलित करते हुए भू.सं.सी-137. एसबी-159ए तक।

पश्चिमी भाग:
पुलिस मुख्यालय के उतत्तर दिशा में सड़क के सहारे स्थित पशु धन विकास बोर्ड का संपूर्ण परिसर, एवंउत्ता परिसर के उत्तर पश्चिम कोने से कृष्ना नगर- कॉलोनी के नू.सं.बी-29से गुसं.बी-13 तक एवं भूसंबी-13 से पूर्वी दिशा की ओर कैलाश विहार के भूस।। से भूसं एवं इसी क्रम में ग्रेटर कैलाश कॉलोनी के भूसं 60 से भूसं65 एवं मुसं 65 से लगता हुआ भूसंः 1-बी शामिल हैं। भूसं -बी के उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए एवेरेस्ट कॉलोनी के गूस. 18 से पंकज सिंघवी मार्ग पर स्थित मूर्स 44 बी से संपूर्ण नगर निगम मुख्यालय को शामिल करते हुए टोंक रोड के सहारे उत्तर दिशा की ओर चलते हुए रामबाग सर्किल तक ।

यहा भी पढ़ें: जयपुर के मानसरोवर में चला नगर निगम का बुलडोजर, ऐसे ढ़हाए दुकानें व मकान

गांधीनगर मोड़ से टोंक फाटक तक

पूर्वी भाग:
एसबी-159 ए से दक्षिण की ओर गाँधी नगर मार्ग को पार करते हुए एवं गाँधी मार्ग पर आकृति लंब को सम्मिलित करते हुए, आकृति लैब के सहारे दक्षिण की ओर चलते हुए भू.सं. ए-36 ओझा जी का बाग तक। भूसं ए-36 के पूर्व में स्थित सड़क के सहारे चलते हुए नेहरू बाल उद्यान तक। नेहरू बाल उद्यानको सम्मिल्लित करते हुए, नेहरु बाल उद्यान के दक्षिण में स्थित राजस्थान स्वायत्त शासन महाविद्यालय, पशु चिकित्सालय परिसर को सम्मिलित करते हुए, मु.सं. एसपी (पश्चिमी भाग) गाँधी नगर को सम्मिलित करते हुए, गौतम नगर के भूसं 49 से भुत्त 217 तक । गौतम नगर के दक्षिण में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 एवं कार्यालय खादी ग्राम उद्योग आशिक परिसर को सम्मिलित करते हुए टॉक फाटक पुलिया के नीचे तक।

पश्चिमी भाग:
टेलीफोन कॉलोनी के सरकारी स्कूल से टॉक फाटक की तरफ उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ते हुए रेलवे लाइन के सहारे लगते हुए सरस्वती कॉलोनी में स्थित सिद्धि विनायक टावर से भूसी से पूर्ण 412 13 26. उप-रजिस्ट्रार कार्यालय hp गैस कार्यालय से गुरुकृपा चौम्बर्स से कृष्णा होटल तक। कृष्णा होटल से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए रेलवे लाइन के सहारे टाइनी टोट्स स्कूल तिराहे से उत्तर मार्ग पर स्थित पुलिस मुख्यालय तक योजन तक।

टोंक फाटक से गोपालपुरा बायपास तक

पूर्वी भाग:
टोंक फाटक पुलिया के नीचे रेलवे लाईन के सहारे दक्षिण की ओर चलते हुए गट्टे वाली मस्जिब से ऋषि कॉलोनी के भूर्स. P-22 तक। भूसे P-22 के दक्षिण में चलते हुए पत्रिका प्रीटिंग प्रेस, आईस पफैक्ट्री, गोल्डन लीफ बिल्डिंग, जैन प्लाईवुड, जयपुर ग्लास फैक्ट्री, FCI गोदाम को सम्मिलित करते हुए, जवाहर नगर योजना के भूसं ए तक। भुस 5ए को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए भू.सं. 31, 40, 71 को सम्मिलित करते हुए प्रताप नगर कॉलोनी के भूस, 10 तक। भू.सं. 18 प्रताप नगर के दक्षिण में पलते हुए तक मुसं. 20 तक। अमृत अपार्टमेंट, कमल एण्ड कम्पनी मारणी पैरामईण एच.श्री. पेट्रोल पम्प एवं पेट्रोल पंप के पूर्व में भूसंत तक, न्यू लाईट कॉलोनी के पू सं. ए-11 को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए भूसंर्स ए-15 तक, ए-15 से पूर्व की के-47 हिम्मत नगर तक। भूर्स, के-47 से दक्षिण की ओर चलते हुए भू.सं. एल-63 तक, एल-63 और चरखते हुए हुए मू.सं. से पश्चिम की ओर चलते हुए भूसं 163 हिम्मत नगर तक। मदर्स क्लासेज को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए भूसं. 228 से भूर्स 231 तक।

पश्चिमी भाग:
मानय आश्रम योजना यो भूसं. 23-बी से भू.सं. 25 एवं भूसं. 23 के उत्तरी पश्चिम दिशा में स्थित वसुंधरा कॉलोनी के मुसं 120 से भूसं 63 एवं उक्त के समक्ष स्थित भूसं 51 से भूसं 8 से देव नगर योजना के भू.सं. री-2 से वी-51 एवं उक्त की उत्तर-पूर्वी दिशा में स्थित मू.सं. सी-1ए. सी-1, सी-10 एवं सी-1 से पश्चिम की ओर बढ़ते हुए भू.सं. सी-14 एवं लावी जी के बाग के पश्चिम में स्थित सड़क के सहारे स्थित भूखंड एवं उत्तर दिशा की तरफ भूसं 25 से भूसं. 15 (दिवाकर पथ) से उत्तर दिशा की ओर पारवती नगर के भूसं 18 से भूसं 6 तक। मूसं 6 के उत्तर दिशा में स्थित भूसं. 22 से भूसं. 15 तक, एवंरामनगर योजना के भू.सं. 11, 12, 13 तक, भूस, 3 से हरी मार्ग पर स्थित भूसं P-2 तक, उत्तर दिशा में हरी मार्ग पर स्थित मु.सं.ए 60 से Dr. H-S AARYA’के भूखंड तक के क्रम में सभी भूखंड सम्मिलित हैं। उक्त के उत्तर दिशा में जय मार्ग पर स्थित भू.सं. 2 से वर्षा फर्टिलिटी तक, मधुबन कॉलोनी (E&S) के मू.सं E-24 से भू.सं. E-16 तक। भूसं B-16 के पश्चिम दिशा में मधुबन कॉलोनी के भूसं. M-20 से मूसं M-S एवं टेलीफोन कॉलोनी के भू.सं. 5 से भू.सं. 1 एवं उक्त के उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित भू.सं. 14 से सरकारी स्कूल तक।

यहा भी पढ़ें: Jaipur Nagar Nigam Heritage: मीट की दुकानें बंद करेगी स्पेशल टास्क फोर्स, पार्षदों को मिलेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल

गोपालपुरा बायपास से दुर्गापुरा चौराहे तक

पूर्वी भाग:
गोपालपुरा बाईपास सड़क को पार करते हुए हिम्मत नगर भू.सं. 356 के दक्षिण में केप्सटन मीटर की भूमी का टोंक रोड के मध्य से पूर्व की ओर 125 मीटर चौड़ी पट्टी में आने वाला भाग एवं त्यागी कॉलोनी के भूसं 1 से भूसं 8 को सम्मिलित करते हुए जय अम्बे कॉलोनी में गुसं.ए-७ तक। भूसं ए७ को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की और चलते हुए गुसंए-1 तक। भूसं.ए-1 के दक्षिण में भूसं.ए-11-बी को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए भूसंएए-16 तक। भूसंएए-16 से पूर्व की ओर चलते हुए मूस बी-6 (जय अम्बे कॉलोनी) एवं भू.सं. 21 (कैलाशपुरी) को सम्मिलित करते हुए, दक्षिण की ओर चलते हुए मु.सं. 149 कैलाशपुरी तक। भू.सं. 149 से दक्षिण की ओर चलते हुए भू० सं0-100. 193 को सम्मिलित करते हुए जय जवान कॉलोनी के भूस. 68 एवं दक्षिण में चलते हुए भूसं 58, 50 तक। जय जवान-11 के पार्क एवं भू.सं. 27. 20 सम्मिलित करते हुए से पश्चिन की ओर चलते हुए इनकम टैक्स योजना के भू सं. एल-27 तक । इनकम टैक्स योजना गुस एल 27 को सम्मिलित करते हुए, दक्षिण की ओर चलते हुए मु.सं. एल-11 तक, मूर्स एल 11 से पूर्व की ओर चलते हुए भूस. एल-3, एल-4, एल-5. वो 48 के 49 एस एल मार्ग तक। भूसं के-48 से दक्षिण में एस एल मार्ग पर भूतं तो-28 तक।

पश्चिमी भाग:
दुर्गापुरा गौशाला को सम्मिल्लित करते हुए महावीर नगर योजना के मू.सं. 24 तक व भूसं. 24 के उत्तर पूर्व दिशा में स्थित भू.सं. 54 से पालीवाल पार्क व पालीवाल पार्क के उत्तरी-पश्चिम दिशा में स्थित भू.सं. 92/8 (luxurious landings) से संपूर्ण संधी फार्म परिसर से 80 फीट सड़क की उत्तरी दिशा में स्थित महावीर नगर योजना की भू.सं. S-52/5-538-68 तक के भूखंड सम्मिल्लित करते हुए उत्तरी पूर्वी दिशा में स्थित महावीर नगर-ब्लाक के भू संA-3 से Are Argus के आशिक लैड पार्सल को सम्मिलित करते हुए एवं उक्त के उत्तरी-पूर्वी दिशा में स्थित बसंत बहार कॉलोनी के भूसे 29 से मूर्स 22 एवं भू.स. 11-21 से 1B-12 व भू.सं. B-12 के दक्षिणी-पश्चिम दिशा में स्थित भू सं. 43 व भूसं 43 की पश्चिम दिशा में स्थित भूसं B-41 तक व भूर्स -41 की उत्तरी दिशा में स्थित भूसं 32 की सीध में गोपालपुरा वाय-पास को शामिल करते हुए मानव आश्रम योजना के भूसं 23-बी तक।

दुर्गापुरा चौराहे से बी-2 बायपास चौराहे तक

पूर्वी भाग:
भू.स.-26 इनकम टैक्स योजना के दक्षिण में मूर्स 143 व्यास जी का हुए दक्षिण की ओर चलते हुए राज. सी. सं. स्कूल को छोड़ते ख्वास जी के बाग से दक्षिण की ओर भूसं कॉलोनी के 4 चन्द्रकला कॉलोनी को भू.सं. 1 तक। उक्त भू.सं. 1 से पूर्व की ओर चलते हुए जे.के. टॉवर तक, जे. के टॉवर से बी.एस.एन.एल. ऑफिस के उत्तर-पूर्वी कोने तक। बी.एस.एन.एल ऑफिस एवं The Crest को सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए पोलो कैफे (रामदास अग्रवाल मार्ग) तक। रामदास अग्रवाल मार्ग को पार कर दक्षिण की ओर होटल बैला कासा एवं जयपुर सैन्ट्रल को सम्मिलित करते हुए बी-2 बाईपास चौराहे एवम मार्ग के मध्य तक।

पश्चिमी भाग:
बी-2 बाईपास मार्ग के मध्य से लखनपुरी योजना के गुसं. 13 से उत्तर में मु.सं. 28 तक, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान के आंशिक भाग को सम्मिल्लित करते हुए एवं उक्त के उत्तर दिशा में स्थित श्री जी कॉलोनी के भूस, b6 से 16 एवं संपूर्ण रॉयल आर्किड परिसर को सम्मिल्लित करते हुए, उत्क्त के उत्तर में स्थित दुर्गापुरा ग्राम आबादी से दुर्गा विहार विस्तार का टॉक रोड के मध्य से लगभग 125 मीटर तक का भाग सम्मिल्लित करते हुए दुर्गा विहार विस्तार के भू.सं. 48 से 36 तक।

नगर निगम ग्रेटर जयपुर के आदेश की पीपीएफ यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

नोट: उपरोक्त विवरण में किसी प्रकार की विसंगति पाए जाने की स्थिती में लोकल एरिया प्लान सीमांकन मानचित्र मान्य होगा। लोकल एरिया प्लान सीमांकन से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण विवरण एवम मानचित्र कमरा क्रमांक 435-ए. तृतीय तल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक शाखा, नगर निगम मुख्यालय (Nagar Nigam Greater Jaipur), पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, लाल कोठी टोंक रोड, जयपुर, राजस्थान-302015 के कार्यालय में कार्य समय के दौरान तथा विभागीय वेबसाईट www.jaipurmc.org पर अवलोकन किया जा सकता है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

4 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

7 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

7 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago