जयपुर। Jaipur Nagar Nigam News: जयपुर नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा में जोरदार हंगामा हुआ है। यह हंगामा सिविल लाइंस विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma Speech in Jaipur Nagar Nigam) के बयान पर हुआ है। गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर को मिनि पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। इस पर विधायक अमीन कागजी भड़क गए और हंगामा हो गया।
यह भी पढ़ेें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में ईरान की शाही रोटी यहां मिलेगी, रमजान में रहेगी भारी डिमांड!
गोपाल शर्मा के बयान पर भड़क गए अमीन कागजी
जयपुर को मिनि पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा बयान पर विधायक अमीन कागजी भड़क गए और कहा कि गोपाल शर्मा पत्रकारिता के आदमी हैं और उन्होंने यह बयान छपने के लिए दिया है। गोपाल शर्मा के बयान पर कई पार्षदों ने अमीन कागजी का साथ दिया।
यह भी पढ़ेें: Nagar Nigam Greater Jaipur का आदेश, टोंक रोड़ पर रामबाग चौराहे से बी2 बायपास तक टूटेगें निर्माण
पहले भी दे चुके हैं गोपाल शर्मा ऐसे बयान
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब सिविल लाइंस विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा ने मुस्लिमों को लेकर ऐसा बयान दिया है। बल्कि वो पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान भी गोपाल शर्मा ने बयान दिया था कि भाजपा नहीं जीती तो मुस्लिमों का कब्जा हो जाएगा।
रफीक खान ने राष्ट्रगान के समय निकाला माइक का तार
हालांकि, गोपाल शर्मा ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि जिस समय राष्ट्रगान जन गण मन चल रहा था उस समय रफीक खान ने माइक का तार निकाल दिया था जो अशोभानीय कृत्य है।