वीरभूमि राजस्थान में भले ही सरकार बदल गई है, लेकिन राजधानी जयपुर की हालत पहले भी बदहाल थी, और आज भी बदहाल ही है। गुलाबी नगरी जयपुर इन दिनों लचर सफाई व्यवस्था से जूंझ रही है। हाल ही में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में फिसड्डी रहने के बाद अब भारत के पेरिस कहे जाने वाले जयपुर शहर की हालत और भी ज्यादा खराब होने जा रही है। सफाई कर्मचारी संघ ने 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़े:रफीक खान ने बालमुकुंदाचार्य को दिया ये बड़ा चेलेंज और लगाये गंभीर आरोप
आखिर क्यों हड़ताल कर रहे है सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान अचानक नहीं किया है, काफी सोच विचार के बाद यह फैसला लिया गया है। वज़ह साफ है, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई थी। लेकिन सरकार बदलते ही वह भर्ती रद्द कर दी गई है। बस यही वज़ह है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के करीब 8 हजार सफाई कर्मचारी अगले सप्ताह 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया ने बताया कि हमने 10 जनवरी को निदेशक स्वायत्त शासन विभाग को ज्ञापन देकर 3 दिन में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी, लेकिन 3 दिन बाद भी हमारी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गहलोत सरकार द्वारा निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती मौजूदा भजनलाल सरकार द्वारा रद्द कर देने से नाराज़ हुए सफाई कर्मचारी संघ ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल को लेकर आज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक भी बुलाई है।
यह भी पढ़े:विधायक रितु बनावत का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, इन लोगों ने बनाया गंदा video
हड़ताल पर जाने का क्या असर पड़ेगा
जयपुर में इस समय नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में 8000 से भी ज्यादा स्थायी कर्मचारी है, जो शहर में साफ सफाई का काम करते हैं। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए संघ ने 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हालांकि इस बीच अगर सरकार उनसे सकारात्मक बातचीत करती है और भर्ती की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करती है तो हड़ताल टाली भी जा सकती है।
यह भी पढ़े:जयपुर के महाराजा उड़ाते थे ये पतंग, 150 साल पहले ऐसे शुरू हुई थी पतंगबाजी
जयपुर की इमेज को नुकसान पहुंचेगा
दुनिया भर में अपनी सुंदरता के लिए मशहूर जयपुर शहर इन दिनों साफ सफाई ठीक नहीं होने के कारण काफी बुरी हालत में पहुंच चुका है। हाल ही में हुई नेशनल लेवल स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर का नंबर 171 पर आया जो कि काफी खराब रहा। ऐसे हालात में अगर 23 जनवरी से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो फिर जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।