Jaipur News Maithili Aangan : गर्मी का मौसम आ चुका है। किसी प्यासे को पानी पिलाने का कितना पुण्य है ये हम सब जानते हैं। इस ज़माने में अच्छाई आज भी जिंदा है, मैथिल आँगन ट्रस्ट जयपुर (Jaipur News Maithili Aangan) ने इस बात की मिसाल पेश की है। Maithili Aangan ने जयपुर के जगतपुरा इलाके में राहगीरों की शीतल जल सेवा (Jaipur News Maithili Aangan) करके इंसानियत का उदाहरण प्रस्तुत किया है। तो चलिए जान लेते हैं कि जयपुर में ऐसा क्या हुआ कि लोग कह उठे वाह सेवा हो तो ऐसी हो –
यह भी पढ़ें : पक्की भायली फाउंडेशन ने किया राजकीय विद्यालय में वाॅटर कूलर भेंट
जयपुर के मैथिल आँगन संस्थान (Jaipur News Maithili Aangan) ने जगतपुरा बस स्टेंड के आसपास प्याऊ क़े मटके स्टेण्ड लगाए। साथ ही राह चलते लोगों को शीतल पेय प्रदार्थ छाछ लस्सी जैसे ठंडी चीजों का वितरण किया। कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका सुधा झा, कोषाध्यक्ष आराधना मिश्रा, सचिव रानी झा, प्रचार प्रसार मंत्री रानी मिश्रा, संगठन मंत्री अनुराधा मिश्रा, सांस्कृतिक मंत्री अंजू झा, कार्यकारिणी शालिनी झा,विभा मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी व सदस्य उपस्थित रहे। हर साल की तरह इस साल भी मैथिल आंगन ट्रस्ट (Jaipur News Maithili Aangan) द्वारा जुड़ शीतल पर्व का आयोजन किया गया है। इस पावन पर्व पर आम जन को शीतल पेय पदार्थ बांटे गए।
मैथिल आंगन ट्रस्ट (Jaipur News Maithili Aangan) की संरक्षिका सुधा झा ने कहा की परोपकार ही परमार्थ धर्म है और हमारी सनातन परंपरा हमेशा से हमे पुण्यार्थ कार्य करने हेतु प्रेरित करती है। सनातन धर्म में प्रत्येक पूजा पाठ त्यौहार के पीछे विशेष कारण और महत्व होता है। मैथिल आंगन ट्रस्ट की प्रचार प्रसार मंत्री रानी मिश्रा जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैथिल आंगन ट्रस्ट द्वारा सात नंबर बस स्टैंड के पास जगतपुरा में सामूहिक रूप से जुड़शीतल का आयोजन करते हुए शीतल जल प्याऊ लगाया, साथ ही राहगीरों को जल और शरबत आदि का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : बेसन,सूजी, पोहा और गुड़ के दामों में भारी गिरावट, देखें आज का किराना बाजार भाव
मैथिल आंगन ट्रस्ट (Jaipur News Maithili Aangan) की कोषाध्यक्ष आराधना मिश्रा ने बताया की मैथिल समाज की महिलाए एक जुट होकर इसी प्रकार से सामाजिक,धार्मिक और पुण्यार्थ कार्य करती रहती है। हम सबका कर्तव्य है की हम इसी प्रकार जन हितार्थ कार्य करते हुए सभी की मदद करते रहे। कार्यक्रम में ट्रस्ट की सचिव रानी झा के साथ अनुराधा मिश्रा,विभा मिश्रा,अंजु झा,शालिनी मिश्रा के साथ संस्था के पदाधिकारीगण और सदस्य उपस्थित रहे। मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया परिवार मैथिल आँगन ट्रस्ट को ऐसे नेक काम करने के लिए हार्दिक शुभकामना देता है। हमें भी Maithili Aangan की तरह सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…