जयपुर पुलिस मुख्यालय में एक चौंकाने वाले मामले में महिला कॉन्स्टेबल को छुट्टियां लेना भारी पड़ गया है। महिला कॉन्स्टेबल ने एक ही बहाना बनाकर कई बार छुट्टियां ले ली जिस पर अब उसे कारण को स्पष्ट करने तथा उसका प्रुफ देने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय का यह आदेश अब खासा चर्चा में आ गया है।
राजस्थान पुलिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने अपने ससुर और दादा ससुर की मृत्यु हो जाने का कारण देते हुए कई बार छुट्टियां ले ली। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर के संचित निरीक्षक प्रथम ने कॉन्स्टेबल को स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए उससे मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी मांगी है। साथ ही ऐसा न करने पर विभागीय कार्यवाही के लिए भी तैयार रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Police: वर्दी में वीडियो, रील या स्टोरी लगाई वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, जानें पूरी खबर
संचित निरीक्षक प्रथम ने महिला कॉन्स्टेबल को भेजे गए अपने पत्र में लिखा, ‘आप द्वारा दिनांक 29 मई को ससुर के कीर्तन का प्रोग्राम होने के कारण आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। आप द्वारा पूर्व में जो आकस्मिक अवकाश लिए गये है उनमें दादा ससूर व ससूर की मृत्यु का कारण लिखा है। अवकाश में बार बार मृत्यु का कारण लिखा गया है. सही स्थिति स्पष्ट कर मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी संलग्न करें। अन्यथा आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा।’
यह भी पढ़ें: Traffic Police eChallan आपका भी हो जाएगा माफ, पुलिस की वेबसाइट पर ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
एक ही बहाने से कई बार छुट्टियां लेना महिला कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया है। उसने कुछ ही दिनों में लगातार कई बार अवकाश ले लिया। उसने पहले दादा ससुर की मृत्यु और फिर अपने ससुर की मृत्यु के लिए छुट्टियां मांगी। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन आयुक्तालय ने महिला कॉन्स्टेबल को नोटिस जारी कर उसे ससुर और दादा ससुर दोनों की मृत्यु का प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
ऐसी ही रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…