Jaipur Crime News: राजस्थान में अपराधियों का पुलिस में डर नहीं है और ऐेसे में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लेकिन भजनलाल सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्ती से अपराधियों पर लगाम लगाने का आदेश दे रखा है और इसी वजह पुलिस अब बदमाशों के साथ ऐसा कर रही है जिसके कारण उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। राजधानी जयपुर में महिला को ब्लैकमेल कर किडनैप करने की धमकी देने वाले चार बदमाशों का जुलूस निकालकर संदेश दिया है कि अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होगा।
पुलिस के अनुसार बिंदायका में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया- सालभर पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विक्रम नाम के लड़के से हुई थी। बातचीत होने लगी और आरोपी ने एक वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने ब्लैकमेल कर उससे सोने की ज्वेलरी ऐंठ ली और रुपयों की डिमांड करने लगा।
यह भी पढ़ें : एक ग्लास शरबत पीने से लू का नहीं होगा असर, चुटकियों में मिलेगी राहत
पीड़िता ने परेशान होकर पति को आपबीती सुनाई तो पति के समझाने पर आरोपी ने उसे भी धमकी दी। पिछले दिनों आरोपी अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंच गया और रुपए नहीं देने पर किडनैप करने की धमकी दी तो पीड़िता के परिजनों के शोर मचाया तो वह भाग गए।
पुलिससभी बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और जांच करने के बाद चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में सड़क पर पैदल एक किलोमीटर दूर थाने ले गई। सभी बदमाश लड़खड़ाकर चलते रहे और लोग उसका वीडियो भी बनाते रहे। चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस नेबदमाशों को पकड़ने के लिए उनके घर पर दबिश देकर चारों बदमाशों को अरेस्ट किया गया। फुलेरा के माल्यावास गांव निवासी विक्रम बलाई पुत्र सुवालाल, मानसरोवर मान्यावास मोहरू नगर निवासी विजय गोठनीवाल पुत्र रामजीलाल बलाई, नागौर के परबतसर के खानपुर हाल जयपुर के श्याम नगर वर्धमान नगर निवासी संजय वर्मा उर्फ संजू पुत्र कालूराम बलाई, परबतसर के खानपुर राजपूतों का मोहल्ला निवासी लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की पुत्र मूल सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस की टीम चारों बदमाशों को लेकर मौके का नक्शा बनाने के लिए पहुंची। मौका नक्शा बनाने के बाद चारों को गाड़ी में ले जाने के बजाय पुलिस की टीम पैदल ले गई। इस दौरान बदमाश फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए चलने लगे। पुलिस के साथ लोगों की भीड़ भी पैदल चलने लगे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों की मां: पति ने 7 घंटे तक किया ये गंदा काम
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…