Jaipur Police: राजधानी जयपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और इसको रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने एक नई योजना बनाई है। इस नई योजना में संदिग्धों के मूवमेंट पर निगरानी और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। जयपुर की मुख्य जगहो पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रणाली बेस इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरे लगाने की योजना है। (Jaipur Police) इस संबंध में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है और इसके लगभग 50 करोड़ का बजट मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: JLF 2024: गुलजार-जडेजा के सेशन होगी शुरूआत, जानें पहले दिन क्या होगा खास?
पुलिस इन कैमरों की सहायता से शहर के प्रमुख चौराहों के साथ- साथ शहर में आने वाले लोगों के चेहरे की पहचान कर सकेंगी। (Jaipur Police) उनके मूवमेंट की निगरानी करने की क्षमता के साथ- साथ वाहनों के नंबरों की जानकारी भी देगी।
एआई से पहचाने गए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के मूवमेंट का रूट मैप तैयार हो सकता है। चोरी हुए वाहन या वांछित अपराधी का मूवमेंट होगा तो इसकी सूचना मिल जाएगी। (Jaipur Police) पुलिस को मिली सूचना के आधार पर हुलिया, रंग, मॉडल या अधूरे नंबर के आधार पर भी संदिग्ध की पहचान करने में सुविधा मिलेगी। कैमरों के निगरानी क्षेत्र में छोड़ी कई संदिग्ध वस्तु की पॉप-अप करके उससे जुड़ी कई जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: JLF 2024: कौन है कुमार गंधर्व, जिनको समर्पित होगा Jaipur Music Stage
रेलवे स्टेशनों और कोर्ट के आसपास 15 कैमरे लगेंगे
पर्यटक स्थल पर आमेर महल, जयगढ़, हवामहल, – नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर व जलमहल पर 20 से ज्यादा कैमरे
धार्मिक स्थल मोती डूंगरी गणेश मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, बिड़ला मंदिर, चांदपोल, सांगानेरी गेट व खोले – के हनुमान जी मंदिर और जामा मस्जिद के आसपास 25 से ज्यादा कैमरे लगेंगे।
शहर के मॉल्स वर्ल्ड ट्रेडपार्क, गौरव टावर, ट्रायटन मॉल, पिंक स्क्वायर में 10 से ज्यादा कैमरे।
शहर के पार्क सेन्ट्रल पार्क, सिटी पार्क, नेहरू बालोद्यान, जवाहर सर्किल, सिंधी कैंप व नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड पर 15 से ज्यादा कैमरे लगेंगे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…