Jaipur Rain Today : जयपुर में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण हीट वेव का मिजाज आज बदल गया है। जयपुर में आज 1 जून 2024 शनिवार (Jaipur Heat Wave Rain 1 June 2024) दिन में हल्के बादल छाए रहे। शाम होते होते जयपुर के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। मौसम के बदलाव के साथ जयपुर (Jaipur Rain Today) में अगले कुछ दिन लोगों को हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : 12 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने की चेतावनी, लू से मिलेगा आराम
जयपुर में पिछले 6 दिनों से लू का कहर जारी है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा था। बारिश (Jaipur Heat Wave Rain 1 June 2024) के कारण इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। 3 जून तक जयपुर का तापमान 42 या उससे नीचे जाने की उम्मीद है। हालांकि 5-6 जून से वापस गर्मी बढ़ सकती है। और एक बार फिर हीट वेव का कहर बरपा हो सकता है। जयपुर के 22 गोदाम क्षेत्र में आज तेज हवा के साथ आंधी चली। इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। वही जयपुर में आमेर, कुंडा के अलावा दिल्ली रोड के आसपास आज शाम 4 से 5 बजे के बीच मस्त वर्षा हुई।
जयपुर के मौसम और बारिश से संबंधित और ज्यादा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
पिछले 7 दिनों में जयपुर में दिन में हीटवेव का दौर रहा है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma Met Centre Jaipur) ने बताया है कि इस पूरे महीने में 7 दिन जयपुर में जमकर हीटवेव ने लोगों को झुलसाया है। हालांकि बारिश (Jaipur Heat Wave Rain 1 June 2024) से थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी। बता दे कि केरल में मानसून 29 मई को पहुंच चुका है। ऐसे में राजस्थान में मानसून 22 जून तक आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मानसून से पहले ग्वार, बाजार, मूंग, मोठ और मक्का के भाव में तेजी, जानें आज का ताजा मंडी भाव
25 मई से शुरू हुए नौतपा में अब तक जयपुर में गर्मी (Nautapa in Jaipur) ससुरी बहुते ही ज्यादा रही है। जयपुर में 25 मई को तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो अगले दिन यानी 26 मई को बढ़कर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। 27 से 29 मई तक जयपुर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। वही 30 और 31 मई को गुलाबी नगरी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। कुल मिलाकर ये बारिश इस चुभती जलती गरमी में चंद पल सुकून के जरूर देगी। कल इतवार है तो लोग पिकनिक और घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…