Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज गर्मी से आम लोगों को राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। मौसम में आये बदलाव से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ो से आराम मिला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया है। बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। इसे देखते हुए आने वाले 24 घंटे में भी जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना बन रही हैं।
उपरोक्त इलाकों के अलावा बाकी जगह पर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। शनिवार 01 जून 2024 को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3°C दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान राजधानी जयपुर में 34.9°C दर्ज किया गया। हालांकि, कुछ दिनों बाद फिर से गर्मी परेशान करेगी।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में हीटवेव हो सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को फिर से गर्मी तपाने वाली है।
अजमेर 42.5, भीलवाड़ा 44.0, अलवर 46.5, जयपुर 45.0, सीकर 44.0, कोटा 44.5, बाड़मेर 43.4, जैसलमेर 45.0, जोधपुर 43.0, बीकानेर 45.3, चूरू 46.2, श्रीगंगानगर 47.3, माउंट आबू 31.4, डूंगरपुर 40.4, जालौर 42.5, सिरोही 39.5, फतेहपुर सीकर 46.1, करौली 47.6 डिग्री अधिकतम पारा रहा।
*********************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…