Jaipur Ramadan 2024: रमजान का पाकीजा महीना बस दो दिन बाद शुरु होने वाला है। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में रमजान की रौनक अभी से ही देखने को मिल रही है। 11 मार्च 2024 को चांद का दीदार होते ही रहमतों और बरकतों का महीना रमजान शुरू हो जाएगा। रमजान से पहले ही जयपुर (Jaipur Ramadan 2024) के बाजारों में खरीददारों की भीड़ नजर आने लगी हैं। हालांकि रमजान में अभी तीन दिन बाकी है, लेकिन जयपुर में लोग खासकर मुस्लिम बाहुल्य बाजारों में खजूर, टोपी और इत्र की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। Jaipur में Ramadan 2024 को लेकर हम आपको यूंही नई नई जानकारी देते रहेंगे। हमें आप अपनी दुआओं में हर पल शामिल रखें।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में ईरान की शाही रोटी यहां मिलेगी, रमजान में रहेगी भारी डिमांड!
रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर के बाजारों में खास चहल पहल नजर आने लगी हैं। खास तौर पर परकोटे में रामगंज बाजार में Ramadan 2024 की आमद को देखते हुए दुकानें सजने लगी हैं। खजूर के अलावा टोपी और इत्र की भी डिमांड बढ़ रही है। वही खाने पीने की वस्तुओं की मांग भी काफी बढ़ गई हैं। मुस्लिम बंधु जयपुर में इन दिनों टोपी, इत्र, जा—नमाज, शीरमाल और सुरमे की खरीददारी कर रहे हैं। इस बार परकोटे के रामगंज बाजार, घाटगेट, भट्टा बस्ती, चांदपोल और जौहरी बाजार में पचास रुपए से लेकर पांच सौ रुपए की टोपियां मिल रही हैं। इनमें फैंसी, वेल्वेट, तुर्की, बरकाती, आफरा और रामपुरी टोपियां मुख्य हैं।
Jaipur की मस्जिदों में Ramadan 2024 के लिए खास इंतजामात किये गये हैं। नमाजियों की तादाद को देखते हुए पहले से ही जा—नमाजों का इंतजाम किया गया है। जा नमाज वह खास कालीननुमा पाक कपड़ा जिस पर नमाज पढ़ते हैं। कई दिल फरियाद मुस्लिम बंधु मस्जिदों में जा—नमाज खरीदकर अपनी तरफ से रखवा रहे हैं। बाजार की बात करें तो यहां पर तुर्की, सिलाईवाली, जेकार्ड, कॉटन, दरी, कॉरपेट, बट, सिल्क स्पेशल और जरी की कई तरह की जा नमाज आपको जयपुर में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में रमजान के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, मुस्लिम बंधु जान लें!
रमजान में जयपुर में इत्र और सुरमे की भारी डिमांड होती है। इत्र और सुरमा लगाना नबी ए करीम की सुन्नत है। यही वजह है कि इस्लाम में खुशबू लगाने का चलन है। रमजान में नए कपड़ों पर जन्नतुल फिरदौस इत्र खास तौर पर लगाया जाता है। सुरमे की बात करें तो जयपुर में रामगंज बाजार में 40 से 100 रुपए में तीन से पांच ग्राम वजन में कई किस्मों का सुरमा बिकता है। जयपुर में ममीरा खास, खोजाती, सदफ और गुलाब का सुरमा ज्यादा पसंद किया जाता है।
खजूर से रोजा खोलना नबी की सुन्नत है। यही वजह है कि रमजान में बाजार में खजूर की भारी डिमांड रहती है। जयपुर में मदीने की अजवा खजूर के अलावा मरीयमी, कलमी, सफवी, अल रोजा, फरद, अलिफ रेहान, याकूत, अलमदीना, कीमिया, बूमन, बट, इनसमूर, किम तमूर, फेलकॉन, डेसर्ट किंग, मस्कट, अरेबियन, सीडलेस आदि वैरायटी भी उपलब्ध हैं। इन खजूर की कीमत 150 रुपए से लेकर 2500 सौ रुपए किलो तक है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…