Jaipur Ramadan Hindi: माहे रमजान का चांद 11 मार्च को नजर आ सकता है। मुस्लिम बंधु इस पवित्र महीने की बाट जोह रहे हैं। गुलाबी शहर जयपुर में रमजान की रौनक अलग ही होती है। रामगंज बाजार में रमजान के लजीज जायकों के साथ ही आपको यहां जौहरी बाजार की जामा मस्जिद में सेहरी और इफ्तारी के समय भारी भीड़ मिलेगी। हम आपको जयपुर में रमजान के महीने (Jaipur Ramadan Hindi) के दौरान क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए उस बारे में बताएँगे। क्योंकि अगर ये जयपुर में आपका पहला रमजान है तो फिर शानदार यादों की दुनिया बसाने के लिए तैयार हो जाएं। Jaipur में Ramadan के मुकद्दस महीने में कुछ बातें आम मुसलमानों को जरूर ध्यान में रखनी चाहिए ताकि रोजेदार और आम नागरिक दोनों को तकलीफ न हो।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में ईरान की शाही रोटी यहां मिलेगी, रमजान में रहेगी भारी डिमांड!
जयपुर में रमजान कब से है?
Jaipur में Ramadan का महीना 11 या 12 मार्च 2024 से शुरु हो सकता है। यानी रमजान का चांद 10 मार्च को नजर आ सकता है। लेकिन परकोटे में तो अभी से ही रमजान की रौनक सजने लग गई है। दुबई जैसे मुस्लिम देशों में चांद एक दिन पहले नजर आ जाता है। इसलिए वहां Ramadan का महीना Hindi कैलेंडर से एक दिन पहले ही मना लिया जाता है।
जयपुर में Ramadan के दौरान क्या ध्यान रखें?
जयपुर में माहे रमजान के दौरान रोजेदार शाम के समय ध्यान रखे कि इफ्तारी के समय परकोटे में यातायात जाम की स्थिति से बचने के लिए कोशिश करे कि आप ऑफिस से घर 5 बजे तक पहुंच जाएँ। साथ ही अगर इफ्तारी के वक्त घर नहीं पहुंचने की स्थिति हो तो बैग में खजूर और पानी की छोटी बोटल हमेशा साथ रखे। इसके अलावा जयपुर में गर्मी बहुत पड़ती है तो रोजेदार धूप में जयपुर में ज्यादा न घूमे नहीं तो डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। तो रमजान में इन बातों का खास ख्याल रखे ताकि रोजा जहमत न होकर रहमत का ज़रिया बने।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Time 2024: जयपुर में पहला रोजा इस दिन होगा, सेहरी और इफ्तार का टाइम नोट कर लें!
जयपुर में ईद 2024 कब होगी?
जयपुर सहित पूरे भारत में ईद इस बार 10 अप्रैल 2024 को हो सकती है। चांद दिखने के बाद ही सही तारीख पता चल सकेगी। लेकिन इस साल मार्च 2024 में रोजे आने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि जयपुर में हाल ही में बारिश के कारण वापस सर्दी बढ़ गई है। ऐसे में रमजान के दौरान प्यास की शिद्दत से बंदों को ज्यादा समस्या नहीं पेश आएगी।