Jaipur Ramadan Hindi: गुलाबी नगरी Jaipur में एक से बढ़कर एक ज़ायके मौजूद हैं। तभी तो त्योहार कोई भी हो यहां की मिठाई और हलवे विदेशों में भी चखे जाते हैं। रमजान का महीना आने वाला है। हम आपको जयपुर की एक खास मिठाई (Jaipur Ramadan Hindi) की दुकान के बारे में बताने जा रहे है जिसके हलवे और मिठाई के मुरीद दुबई के शेख हो चुके हैं। जी हां, Jaipur में Ramadan के दौरान मौलाना हलवाई (Maulana Halwai Rajasthan) की मिठाई और हलवा खाड़ी देशों में चाव से खाया जाता है। Jaipur रामगंज बाजार की सालों पुरानी दुकान मौलाना हलवाई Ramadan 2024 के मौके पर खास मिठाई दुबई एक्सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में यहां मिलती हैं अरब की खजूर, पैगंबर साहब ने उगाई थी!
जयपुर में Ramadan के दौरान मौलाना हलवाई (Maulana Halwai Rajasthan) के यहां बनने वाले खास गुलाब जामुन दुबई जैसे देशों में भी भेजे जाते हैं। शबे बारात पर मौलाना का खास हलवा खरीदने दूसरे शहरों से भी लोग अपने रिश्तेदारों के साथ आते हैं। दुबई के शेख जयपुर के इस खास जायके के मुरीद है। रमजान (Jaipur Ramadan Hindi) दुबई में 9 मार्च 2024 से शुरु होने की संभावना है।
मौलाना हलवाई (Maulana Halwai Rajasthan) की दुकान भले ही 85 साल पुरानी हो, लेकिन जायका आज भी वही है। सभी मिठाईयों में शुद्ध मावा, दूध, चीनी और देसी घी और इलायची का इस्तेमाल किया जाता है। लोहे की बड़ी कड़ाइयों में मिठाई बनाते समय साफ सफाई और जायके का खास ख्याल रखा जाता है। तभी तो रमजान में लोग इस दुकान पर उमड़ पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan 2024: जयपुर में कब से है पहला रमजान, तारीख नोट कर लें!
Ramadan में मौलाना हलवाई (Maulana Halwai Rajasthan) के यहां मूंग, अखरोट, पाइनेपल, घीया, अंडा, गोल्डन, चना और मैंगो हलवा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा केसर का हलवा और नूरानी हलवा की भी दुबई में खासी डिमांड रहती है। यहां के बड़े बड़े गुलाब जामुन भी खाड़ी देशों में रोजा खोलने के लिए खूब मंगाये जाते हैं।
दुबई में 9 मार्च से रोजे शुरु हो सकते हैं। वही भारत में अगर 9 मार्च को चांद दिखता है तो रमजान 10 से नहीं तो 11 मार्च 2024 से रमजान जयपुर में शुरु हो सकता है। जहां जयपुर (Jaipur Ramadan Hindi) में खाड़ी देशों की खजूर बहुत पसंद की जाती है। वही दुबई में जयपुर की मिठाई काफी खायी जाती है। रमजान में मौलाना हलवाई के यहां आपको खास तौर पर इफ्तार के बाद रबड़ी वाला दूध भी मिलेगा। तो देर किस बात की चले आइए ज़ायकों के शहर जयपुर में।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…