Rambagh Palace Jaipur: 25 जनवरी नेशनल वोटर्स डे और गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ जयपुर में थे। इस दिन वे जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके। यहां दोनों नेताओं ने साथ में डिनर किया। इस होटल में एक रात रुकने का किराया करीब 30 हजार से शुरू, जोकि ढाई लाख से 10 लाख रुपए अधिकतम तक जाता है। यह देश के सबसे महंगे होटलों में शुमार किया जाता हैं। कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी हैं।
47 एकड़ में बना हैं रामबाग पैलेस
जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना हुआ है। इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन मौजूद हैं। इस होटल में अलग-अलग रुम के साथ खाने-पीने की भी सुविधाएं भी रहती हैं। एक आम आदमी के लिए इस पैलेस का खर्चा वहन करना कठिन हैं।
यह भी पढ़े: इस किले में मिलेंगे मोदी-मैक्रों, बनने में लगे थे 100 साल
बाजीराव मस्तानी की हुई शूटिंग
साल 2023 के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड में जयपुर के रामबाग पैलेस को दुनिया के टॉप रेटेड होटल के रूप में नंबर वन रैंक दिया गया था। इस होटल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ भी यही शूट की गई थी।
यह भी पढ़े: Republic Day पर PM मोदी ने पहनी ये खास पगड़ी, भगवान राम से है कनेक्शन
राजमाता का शाही रूम भी
इस होटल को आतिथ्य क्षेत्र में ‘ज्वेल ऑफ जयपुर’ भी कहा जाता है। रामबाग पैलेस में 78 कमरे बने हुए है। देशी-विदेशी पर्यटक ही नहीं महान हस्तियां भी होटल में ठहर चुकी है। जयपुर की राजमाता गायत्री देवी का शाही रूम यहां स्थापित है, जिसे देखने के लिए पर्यटक पहुंचते है।