Jaipur Sehri Iftar Time: भारत में रमजान का महीना चल रहा है। आज 14 मार्च 2024 को तीन तरावीह और दो रोजे हो चुके हैं। 14 मार्च को जयपुर में तीसरा रोजा रखा गया है। आज शाम 14 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 43 मिनट पर तीसरा रोजा खोला जाएगा। जयपुर में तीसरी सेहरी का समय 5 बजकर 20 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। आज 14 मार्च 2024 को भारत में चौथी तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 15 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 15 मार्च 2024 को चौथा रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 14 मार्च 2024, तीसरी सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह चौथा रोजा 15 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में आज शाम को ही चौथी तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में चौथी सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में चौथी सेहरी 15 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:19 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आप बर्बाद हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ramzan me Kya Padhe: रमजान में ये दुआ पढ़ें, टल जाएगी सारी बलाएं!
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप चौथा रोजा 15 मार्च की शाम को 6 बजकर 43 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में चौथे दिन की रोजा इफ्तारी 6:43 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में बड़ी चौपड़ के आसपास वाले रोजेदारों की खास खिदमत करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शिरकत कर सकते हैं।
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के जबरदस्त लजीज ज़ायके मिलते हैं। रामगंज बाजार में शीरमाल और रोस्टेड चिकन काफी मशहूर है। वही घाटगेट पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन इफ्तार में खाये जाते हैं। होटल एमएम खान और अली चिकन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वही सांगानेर इलाके की बात करें तो यहां पर डिग्गी रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में नंबर एक है।
Jaipur News : जयपुर। मुख्य वक्ता केंद्रीय संयुक्त महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद् सुरेन्द्र जैन रहे…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और…
Rajendra Gudha News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव…
Tikaram Jully News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव में वोटिंग के लिए केवल अब 3 दिन…
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…