Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। 17 मार्च 2024 को सात तरावीह और छह रोजे हो जाएंगे। 17 मार्च 2024 को जयपुर में छठा रोजा रखा गया है। 17 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 44 मिनट पर छठा रोजा खोला जाएगा। जयपुर में छठी सेहरी का समय 17 मार्च 2024 को 5 बजकर 16 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। 17 मार्च 2024 को भारत में सातवी तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 18 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 18 मार्च 2024 को सातवा रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 17 मार्च 2024, छठी सेहरी कब होगी!
जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 18 मार्च 2024
(Jaipur Sehri Iftar Time 18 March 2024)
जयपुर में इंशाअल्लाह सातवा रोजा 18 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 17 मार्च 2024 की शाम को ही सातवी तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में सातवी सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में सातवी सेहरी 18 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:15 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आप गुनाहों के दलदल में फंस सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में रमजान के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, मुस्लिम बंधु जान लें!
जयपुर में 18 मार्च 2024 को रोजा कब खुलेगा?
(Jaipur Sehri Iftar Time 18 March 2024)
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप सातवा रोजा 18 मार्च की शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में सातवे दिन की रोजा इफ्तारी 6:45 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में बड़ी चौपड़ के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
जयपुर के मिलते हैं जबरदस्त ज़ायके
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के जबरदस्त लजीज ज़ायके मिलते हैं। रामगंज बाजार में शीरमाल और रोस्टेड चिकन काफी मशहूर है। वही घाटगेट पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन इफ्तार में खाये जाते हैं। होटल एमएम खान और अली चिकन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वही सांगानेर इलाके की बात करें तो यहां पर डिग्गी रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में नंबर एक है।