Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 21 मार्च 2024 को 11 तरावीह और दस रोजे हो जाएंगे। 21 मार्च 2024 को जयपुर में दसवा रोजा 5:12 am पर रखा गया है। 21 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 46 मिनट पर दसवा रोजा खोला जाएगा। जयपुर में दसवी सेहरी का समय 21 मार्च 2024 को 5 बजकर 12 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। 20 मार्च 2024 को भारत में दसवीं तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 22 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 22 मार्च 2024 को ग्यारहवा रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
जयपुर में इंशाअल्लाह ग्यारहवा रोजा 22 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 21 मार्च 2024 की शाम को ही ग्यारहवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में ग्यारहवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में ग्यारहवीं सेहरी 22 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:11 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आपको जहन्नम की आग में जलना पड़ेगा।
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप ग्यारहवा रोजा 22 मार्च की शाम को 6 बजकर 47 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में ग्यारहवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:47 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में बड़ी चौपड़ के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 21 मार्च 2024, दसवीं सेहरी कब होगी!
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के जबरदस्त लजीज ज़ायके मिलते हैं। रामगंज बाजार में शीरमाल और रोस्टेड चिकन काफी मशहूर है। वही घाटगेट पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन इफ्तार में खाये जाते हैं। होटल एमएम खान और अली चिकन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वही सांगानेर इलाके की बात करें तो यहां पर डिग्गी रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में नंबर एक है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…