Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 25 मार्च 2024 को 15 तरावीह और 14 रोजे हो जाएंगे। 25 मार्च 2024 को जयपुर में चौदहवां रोजा 5:08 am पर रखा गया है। 25 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 48 मिनट पर चौदहवां रोजा खोला जाएगा। जयपुर में चौदहवीं सेहरी का समय 25 मार्च 2024 को 5 बजकर 08 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजे तरावीह की नमाज होती है। 25 मार्च 2024 को जयपुर में पंद्रहवीं तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 26 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 26 मार्च 2024 को पंद्रहवां रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 25 मार्च 2024, चौदहवीं सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह पंद्रहवां रोजा 26 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 25 मार्च 2024 की शाम को ही पंद्रहवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में पंद्रहवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में पंद्रहवीं सेहरी 26 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 07 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:07 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आपको दोजख की आग में जलना पड़ेगा।
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप पंद्रहवां रोजा 26 मार्च 2024 सोमवार की शाम को 6 बजकर 49 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में पंद्रहवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:49 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में रामगंज बाजार के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रमजान में जयपुर में इत्र और सुरमे की भारी डिमांड होती है। इत्र और सुरमा लगाना नबी ए करीम की सुन्नत है। यही वजह है कि इस्लाम में खुशबू लगाने का चलन है। रमजान में नए कपड़ों पर जन्नतुल फिरदौस इत्र खास तौर पर लगाया जाता है। सुरमे की बात करें तो जयपुर में रामगंज बाजार में 40 से 100 रुपए में तीन से पांच ग्राम वजन में कई किस्मों का सुरमा बिकता है। जयपुर में ममीरा खास, खोजाती, सदफ और गुलाब का सुरमा ज्यादा पसंद किया जाता है।
Jaipur की मस्जिदों में Ramadan 2024 के लिए खास इंतजामात किये गये हैं। नमाजियों की तादाद को देखते हुए पहले से ही जा—नमाजों का इंतजाम किया गया है। जा नमाज वह खास कालीननुमा पाक कपड़ा जिस पर नमाज पढ़ते हैं। कई दिल फरियाद मुस्लिम बंधु मस्जिदों में जा—नमाज खरीदकर अपनी तरफ से रखवा रहे हैं। बाजार की बात करें तो यहां पर तुर्की, सिलाईवाली, जेकार्ड, कॉटन, दरी, कॉरपेट, बट, सिल्क स्पेशल और जरी की कई तरह की जा नमाज आपको जयपुर में मिल जाएगी।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…