Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 26 मार्च 2024 को 16 तरावीह और 15 रोजे हो जाएंगे। 26 मार्च 2024 को जयपुर में पंद्रहवां रोजा 5:07 am पर रखा गया है। 26 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 49 मिनट पर चौदहवां रोजा खोला जाएगा। जयपुर में पंद्रहवीं सेहरी का समय 26 मार्च 2024 को 5 बजकर 07 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजे तरावीह की नमाज होती है। 26 मार्च 2024 को जयपुर में सोलहवीं तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 27 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 27 मार्च 2024 को सोलहवां रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 26 मार्च 2024, पंद्रहवीं सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह सोलहवां रोजा 27 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 26 मार्च 2024 की शाम को ही सोलहवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में सोलहवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में सोलहवीं सेहरी 27 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 06 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:06 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आपको दोजख की आग में जलना पड़ेगा।
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप सोलहवां रोजा 27 मार्च 2024 सोमवार की शाम को 6 बजकर 49 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में सोलहवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:49 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में रामगंज बाजार के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
Jaipur की मस्जिदों में Ramadan 2024 के लिए खास इंतजामात किये गये हैं। नमाजियों की तादाद को देखते हुए पहले से ही जा—नमाजों का इंतजाम किया गया है। जा नमाज वह खास कालीननुमा पाक कपड़ा जिस पर नमाज पढ़ते हैं। कई दिल फरियाद मुस्लिम बंधु मस्जिदों में जा—नमाज खरीदकर अपनी तरफ से रखवा रहे हैं। बाजार की बात करें तो यहां पर तुर्की, सिलाईवाली, जेकार्ड, कॉटन, दरी, कॉरपेट, बट, सिल्क स्पेशल और जरी की कई तरह की जा नमाज आपको जयपुर में मिल जाएगी।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…