Jaipur Shabe Barat: राजस्थान खुशहाली और उल्लास का प्रदेश है। यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर त्योहार मनाते है। होली से पहले मुस्लिम बंधु शब-ए-बारात का पर्व मनाने वाले है। Jaipur में Shabe Barat 25 फरवरी को मनाई जाएगी। इसे लेकर मुस्लिम भाईयों ने जयपुर में खास तैयारी कर ली है। रातभर जयपुर में इबादत की जाएगी, तथा मस्जिदों और कब्रिस्तानों पर विशेष रौशनी की जाएगी। जयपुर की जामा मस्जिद में खास नमाज अदा की जाएगी। तो चलिए जान लेते हैं कि जयपुर में शबे बारात (Jaipur Shabe Barat) के त्योहार पर क्या कुछ खास किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: जयपुर में वैभव गार्डन के कारण स्थानीय लोगों का जीना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे लोग
Jaipur की Shabe Barat 2024
पिंकसिटी जयपुर अपने अतरंगी अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर है। शबे बारात पर जयपुर में मुस्लिम बंधु पूरी रात मस्जिदों और दरगाहों में इबादत करते हैं। जयपुर में Shabe Barat की रात कई दरगाहों और कब्रिस्तान पर इबादत की खास व्यवस्था की जाती है। जयपुर में शाम को मगरिब की नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर बुजुर्गों के लिए मगफिरत की दुआ करते हैं। इसके अगले दिन जयपुर वासी शबे बारात का रोजा रखते हैं। कुल मिलाकर राजस्थान में भी शबे बारात का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Shabe Barat 2024: शब-ए-बारात में ऐसे चमकेगी तकदीर, बस ये काम कर लेना!
जयपुर में Shabe Barat पर इन दरगाहों पर जाए
जयपुर के सुभाष चौक के पास चार दरवाजा स्थित मौलाना साहब की दरगाह पर शबे बारात की रात बहुत ज्यादा भीड़ होती है। यहां पर हजारों मुस्लिम बंधु सलातुल तस्बीह पढ़ते हैं। वही घाटगेट, झोटवाड़ा, नाहरी का नाका और आदमशाह की दरगाह पर भी Jaipur में Shabe Barat की रात बहुत भारी भीड़ जमा होती है। जयपुर प्रशासन ने शबे बारात को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली है। 25 फरवरी इतवार को शबे बारात जयपुर सहित पूरे देश में मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Shab e Barat Date: ईद से पहले मुसलमानों का बड़ा त्योहार आ गया!
Jaipur में Shabe Barat पर क्या होता है?
शब-ए-बारात के दिन जयपुर में हम्द, नात, मनकबत के प्रोग्राम होते हैं। सुभाष चौक इलाके में हलवा और मीठे पकवान बनाए जाते हैं। वही नाहरी का नाका में शानदार नल्ली नाहरी खाने को मिलती है। मुस्लिम अपने यार दोस्त और रिश्तेदारों को अपने यहां दावत पर बुलाते हैं। महिलाएं भी रातभर अपने-अपने घरों में इबादत करती हैं। कुल मिलाकर जयपुर सहित पूरे हिंदुस्तान में शबे बारात का त्योहार काफी उत्साह उमंग के साथ 25 फरवरी को मनाया जाएगा।