Jaipur Shabe Barat 2024:वीर भूमि राजस्थान में हिंदू मुस्लिम एकता काफी मशहूर है। होली से पहले मुस्लिम भाई शब-ए-बारात का पर्व मनाने की तैयारी में जुटे है। Jaipur में Shabe Barat 25 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाई जाएगी। जयपुर में शबे बारात की रात दरगाहों में काफी भीड़ रहती है। रातभर जयपुर में मुस्लिम बंधु इबादत में मशगूल रहते हैं, तथा मस्जिदों और कब्रिस्तानों में रौशनी की जाती है। क्या आप जानते है कि Jaipur में Shabe Barat 2024 के मौके पर सुभाष चौक स्थित हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह में खास इबादत की जाती है। मान्यता है कि जयपुर की इस दरगाह में शबे बारात की रात (Jaipur Shabe Barat 2024) को मुराद पूरी होती है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Shabe Barat: जयपुर में शब-ए-बारात ऐसे मनाते हैं, राजस्थान के मुसलमान जान लें!
Jaipur Dargah Hazrat Maulana Ziauddin Sahib
जयपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके सुभाष चौक में अरब देशों की वास्तु शैली में बनी हुई दरगाह हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब भारत भर में मशहूर है। जयपुर में स्थित Hazrat Maulana Ziauddin Sahib दरगाह की स्थापना लगभग दो सौ वर्ष पहले हुई थी। 1910 में हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन का विसाल यानी इंतकाल हुआ था। तब उन्होंने वसीयत की थी कि मुझे यहीं दफ़न कर दिया जाए। दरगाह के पास ही अरबी शैली में बनी हुई खूबसूरत मस्जिद हिजरी संवत 1213 में बनाई गई थी।
Jaipur में कैसे मनेगी Shabe Barat 2024?
गुलाबी नगरी जयपुर अपने अनूठे अंदाज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। Shabe Barat 2024 पर जयपुर में मुस्लिम बंधु पूरी रात जागकर मस्जिदों और दरगाहों में इबादत करेंगे। खास तौर पर Shabe Barat 2024 की रात जयपुर में हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब की दरगाह पर काफी जायरीन आते हैं। कहा जाता है कि शबे बारात की रात को दरगाह शरीफ में मन्नत पूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: जयपुर में वैभव गार्डन के कारण स्थानीय लोगों का जीना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे लोग
जयपुर में और भी है इन दरगाह
जयपुर की इस मशहूर दरगाह के अलावा घाटगेट, झोटवाड़ा, नाहरी का नाका और आदमशाह की दरगाह पर भी Jaipur में Shabe Barat की रात मुस्लिम बंधुओं की भारी तादाद देखी जा सकती है। हालांकि सुभाष चौक भीड़ भाड़ वाला इलाका है, इसीलिए जयपुर प्रशासन ने शबे बारात को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। 25 फरवरी इतवार को शबे बारात जयपुर सहित पूरे राजस्थान और भारत में धूमधाम से मनाई जाएगी।