Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight : राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर की पहचान सारी दुनिया में है। जयपुर एयरपोर्ट से दुनिया के लगभग हर देश के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद हैं। जयपुर का सांगानेर एयरपोर्ट इन दिनों लगातार नए-नए उपलब्धियां हासिल कर रहा हैं। जयपुर से सीधे अबू धाबी (Jaipur to Abu Dabhi) के लिए सीधी उड़ान 16 जून (Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight) से शुरु होने जा रही है। पीएम मोदी ने अबू धाबी में जब से हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है तब से ही जयपुर से सीधी उड़ान की बात चल रही थी। तो चलिए जान लेते हैं कि जयपुर से अबू धाबी जाने वाली उड़ान का शेड्यूल और किराया क्या रहेगा।
यह भी पढ़ें : Jaipur to Abu Dhabi: जयपुर से अबू धाबी सीधी फ्लाइट इस दिन शुरु होगी, जानें टिकट और शेड्यूल
जयपुर से अबू धाबी सीधी फ्लाइट (Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight)
जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट (Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight) 16 जून 2024 से शुरु की जा रही है। ये फ्लाइट सप्ताह के 4 दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार उड़ान भरेगी। यह हवाई सेवा खाड़ी देशों की फेमस एयरलाइंस एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) शुरू करने जा रही है। एतिहाद जयपुर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा 16 जून 2024 से शुरू करने वाली है। कुल मिलाकर हज के पाकीजा महीने में आप जयपुर से सीधे यूएई की यात्रा कर सकते हैं।
Flynas’ Airbus A330neo departs for Hajj Yatra to Medina, carrying pilgrims to their destination. Wishing all pilgrims a comfortable and blessed journey.
Picture credits: @avgeekwithlens@flynas #Hajj2024 #GatewayToGoodness #JaipurAirport #AVGeek #Airport #Aviation pic.twitter.com/PCSBhA6Ure
— Jaipur International Airport (@Jaipur_Airport) May 24, 2024
अबू धाबी और बाकी खाड़ी देशों से संबंधित ताजा ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
टाइम और किराया क्या होगा ?
एतिहाद एयरवेज की जयपुर से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट (Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight) सेवा के शेड्यूल की बात करे तो 16 जून से फ्लाइट संख्या EY – 366 अबूधाबी से सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी। जो सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसी तरह फ्लाइट संख्या EY – 367 जयपुर से सुबह 11 बजे अबूधाबी से उड़ान भरेगी। जो अबूधाबी के लोकल टाइम दोपहर 1 बजे अबूधाबी पहुंचेगी। किराये की बात करे तो अभी तक कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया लगभग 25000 होता रहा है, इस सीधी उड़ान का किराया करीब 30 हजार हो सकता है।
Watch how we celebrated the iconic return of our A380 service to New York City this week! 🇺🇸
Watch until the end for our NYC takeover! ✈️✨#Etihad #A380 pic.twitter.com/sXxM1o1W3R
— Etihad Airways (@etihad) April 25, 2024
यह भी पढ़ें : Abu Dhabi: अरबपतियों की पहली पसंद ये मुस्लिम देश, दुबई को भी पीछे छोड़ा
जयपुर का खाड़ी देशों से है खास रिश्ता
जयपुर का इन दिनों खाड़ी देशों से एक खास रिश्ता बन चुका है। जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल एतिहाद एयरवेज (Jaipur to Abu Dhabi Etihad Flight) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे जोड़ने के लिए फ्लाइट शुरु की है। जयपुर से अबूधाबी के लिए फ्लाइट संचालित होना इसलिए भी खास है, क्योंकि अबूधाबी से विश्व के करीब 65 देशों के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है। यह आंकड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से भी ज्यादा है, जहां से विश्व के 54 देशों के लिए ही हवाई सेवाएँ संचालित होती हैं।