Jaipur Tourist Places : राजस्थान की राजधानी जयपुर का मौसम बारिश शुरू होते ही सुहावना हो गया है। इसके चलते अब लोग शहर के आस-पास ऑफ रोड़ ड्राइविंग के लिए दौड़ रहे हैं। इस मौसम में जयपुर में एक बार फिर से लोग ऑफ रोड़ ड्राइविंग का लुत्फ उठाने जा रहे हैं। जयपुर में कई ऐसे ग्रुप्स बन चुके हैं जो ऑफ रोड़ ड्राइविंग करते हैं। शहर में 4 हजार से अधिक लोग लोग अलग- अलग ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं।
बारिश का मौसम शुरू होते ही जयपुर के आस पास के जंगली क्षेत्र में जानवर और पानी के बीच 4X4 गाड़ियां लेकर लोग एंजॉय के लिए निकल रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग विंटेज गाड़ियों से भी ऑफ रोड ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। ये लोग जयपुर ही नहीं बल्कि लद्दाख और नेपाल बॉर्डर तक भी जा रहे हैं। इसी के साथ ही मानसून के इंतजार में बैठे ड्राइविंग के शौकीन एक्टिव हो गए हैं।
जयपुर के आसपास स्थित इन जंगली जगहों पर जनवरों व पानी के बीच लोग मजे लेने के लिए जा रहे हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि इन जगहों पर ऑफ रोड़ ड्राइविंग के लिए सिर्फ 4×4 गाड़ियां ही जा सकती हैं। 4×4 गाड़ियां वो होती हैं जिनके चारों पहिए इंजन से जुड़े हुए होते हैं जिस कारण इनका पावर अधिक होता है और कीचड़ या दलदल में ये फंसती नहीं।
1. आगरा रोड़
आगरा रोड़ को मिनी जैसलमेर भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर रेतीले टीले और जंगल हैं जिनका मजा उठाने के लिए लोग यहां सबसे ज्यादा जाते हैं।
2. आमेर के पास स्थित भूतेश्वर मंदिर
नाहरगढ़ अभयारण्य से करीब 5 किमी अंदर की तरफ यह मंदिर है। पहाड़ों पर ट्रैकिंग या 4X4 गाड़ियों से यहां पहुंचते हैं।
3. बिशनगढ़ किला
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित यह किला राजधानी से लगभग 55 किमी है। अब यह किला अलीला फोर्ट में बदल चुका है जहां का रास्ता ऑफ रोड ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव देता है।
4. रामगढ़ से दिल्ली रोड़
रामगढ़ से दिल्ली रोड़ पर मनोहरपुर तक करीब 30-35 किमी का रास्ता है जो पूरा जंगली है।
5. नायला फोर्ट से कानोता क्षेत्र
नायला फोर्ट से कानोता क्षेत्र तक का लगभग 20 किमी का एरिया रेत के टीलों वाला है जहां पर ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है।
ऑफ रोड़ ड्राइविंग पर जाने का यदि आपका भी मन है तो अपने साथ टॉर्च, टूल एंड मेडिकल किट, छाता, फूड, बिंच किट (गाड़ी के फंसने पर बिच से बांधकर खींचा जाता है) आदि चीजों की तैयारी रखें। हालांकि, आप विंटेज गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो इसें पहले 2-3 शहर में चलाएं और परफॉर्मेंश ठीक दिखने पर ही लेकर जाएं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…