लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
जयुपर। जन्माष्टमी का पर्व इस साल 26 अगस्त (सोमवार) को मनाया जायेगा। जयपुर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो जायेगा। वहीं गोविंद देवजी का मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था में प्रभाव पड़ता है। देर रात तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही होगी, इसीलिए प्रसाशन ने जन्माष्टमी पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस ने शहर के प्रमुख मंदिर गोविन्ददेवजी,इस्कॉन मंदिर मानसरोवर, अक्षय पात्र जगतपुरा में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखने हुए इसके आसपास पार्किंग से लेकर इनके रूट में भी बदलाव किया है।
कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान गोविंददेवजी के मंदिर के आसपास दर्शनार्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है, जिसकी वजह से इन रूटों से जाने वाले लोगों को जबरदस्त ट्रेफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं जयपुर पुलिस जन्माष्टमी के दौरान चारदिवारी के आसपास के क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है। अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, चांदपोल गेट, न्यूगेट, रामगंज चौपड़ और जोरावर सिंह गेट से परकोटे में बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकेगी।
यह भी पढ़ें : Rain Alert : राजस्थान में फिर आफत बनकर बरस रहे बादल, इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश
गोविंददेवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहना स्टेडियम पार्किंग, जलेबी चौक, जनता मार्केट, जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास में पार्क कर सकेंगे। मंदिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने तय पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। वहीं ओल्ड आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, सार्दुल सिंह की नाल, जलेबी चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश और पार्किंग बंद रहेगी।
(1) काले हनुमानजी का मन्दिर और कंवर नगर से आने वाले दर्शनार्थी: अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकते हैं।
(2) ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी: अपने वाहन पोण्ड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकते हैं।
(3) गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी: अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अंदर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेंगे।
(4) जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास: नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से होगा।
बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदिवारी में चलने वाली बस, मिनी बस का संचालन बंद रहेगा। वहीं बसों का संचालन अन्य मार्गों से किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…