Jaipur E Rickshaw Management Plan: पिछले कुछ सालों में राजधानी जयपुर की चारदीवारी में बेलगाम ई-रिक्शा संचालन से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके कारण हर समय जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है और कुछ समय से तो इनकी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नेता भी इनको लेकर अपनी बात रख चुके है। अब इसको कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष प्लान तैयार किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने अब जाम से बचने के लिए जोन वाइज ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है। जयपुर शहर को 1 दर्जन जोन में बांटा जाएगा, जहां पर ई-रिक्शा संचालित होंगे। ट्रैफिक पुलिस का यह प्लान परिवहन विभाग की मदद से तैयार हो रहा है। अब कोई भी ई-रिक्शा दूसरे जोन से दूसरे जोन में जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से पहले 3 लोगों के विकेट उड़ा चुकी है उनकी पत्नी, दिलचस्प है नताशा की प्रेम कहानी
परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक पुलिस को ई-रिक्शा संचालित करने के लिए जोन वाइज रिपोर्ट बनाई है। जिन इलाकों में बस या अन्य सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं, वहां ई-रिक्शा संचालित करने की योजना है। इसके चलते आम लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए साधन मिलेगा और जाम की समस्या भी खत्म होगी।
जयपुर शहर में 40 से 45 हजार ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इन ई-रिक्शा को परिवहन विभाग से परमिट मिला हुआ है, लेकिन इनका कोई एरिया निर्धारित नहीं है। ऐसे में कोई भी कहीं पर भी ई-रिक्शा चला सकता है जिसके कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब जोन वाइज चलाने का परमिट देने की तैयारी है।
वाराणसी की तर्ज पर ई-रिक्शा में अब क्यूआर कोड भी लगा होगा। क्यूआर कोड में ई-रिक्शा संचालक की पूरी डिटेल अपलोड की जाएगी। यह क्यूआर कोड आम लोगों को भी प्रोवाइड कराया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा संचालक के बारे में पूरी जानकारी जान सकेंगे। क्यूआर कोड में ई-रिक्शा के संचालन का रूट मैप भी अपलोड किया जाएगा। अगर कोई भी अपने रूट मैप के अलावा दूसरी जगह जाएगा तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार्रवाई कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से पहले 3 लोगों के विकेट उड़ा चुकी है उनकी पत्नी, दिलचस्प है नताशा की प्रेम कहानी
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…